सार
आज से लेकर आने वाले 4 दिनों तक बैंकों में छुट्टी रहेगी। ऐसे में कस्टमर्स को कोई समस्या न हों इसलिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छुट्टियों की सूची जारी कर दी हैं। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम हो तो आप अपने राज्य के अनुसार छुट्टियों की लिस्ट देख लें।
नई दिल्ली. आज से लेकर आने वाले 4 दिनों तक बैंकों में छुट्टी रहेगी। 25 जनवरी से लेकर 28 जनवरी से लेकर कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में कस्टमर्स को कोई समस्या न हों इसलिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छुट्टियों की सूची जारी कर दी हैं। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम हो तो आप अपने राज्य के अनुसार छुट्टियों की लिस्ट देख लें।
इस दिन इन राज्यों में बैंक की छुट्टी
इस सप्ताह बैंकों में छुट्टी की भरमार है। ऐसे में 25 जनवरी को थाई पोशम और हजरत अली के जन्मदिन के मौके पर चेन्नई, कानपुर, लखनऊ और जम्मू में बैंक बंद रहे। 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के गाइडलाइन के मुताबिक, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते है। ऐसे में शनिवार यानी 27 जनवरी को देश भर में बैंक बंद रहने वाले है। 28 जनवरी को रविवार की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहने वाले है।
छुट्टियों के चलते ऐसे कर सकते है बैंक के काम
छुट्टियों के चलते ग्राहकों को बैंकिंग संबंधित काम करने में अड़चन आती हैं। ऐसे में आप एटीएम के माध्यम से पैसे विड्रॉल कर सकते है। साथ ही किसी को पैसे भेजना हो तो यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की मदद ले सकते हैं।
जनवरी में 16 दिन बैंक रहे बंद
इस महीने 16 दिनों तक बैंक बंद रहे है। यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बदल सकती है।
यह भी पढ़ें
BUDGET 2024: टैक्सपेयर्स को 4 तरह के टैक्स पर छूट की उम्मीद, बजट सत्र में हो सकता है ऐलान
India vs France : जानें किसकी अर्थव्यवस्था कितनी मजबूत, कितनी आगे है?