सार

Bank Holidays : अप्रैल 2025 में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की लिस्ट के अनुसार, कई त्योहारों और सरकारी छुट्टियों के कारण बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन काम और ATM सर्विसेज चालू रहेंगी।

Bank Holidays in April 2025 : अप्रैल के महीने में बैंक में छुट्टियां ही छुट्टियां हैं। कई फेस्टिवल्स और सरकारी हॉलीडे की वजह से आधे महीने बैंक बंद रहने वाले हैं। जिससे बैंक कर्मियों की तो मौज हो सकती है लेकिन आपकी फजीहत होना तय है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अप्रैल 2025 में बैंक 16 दिन बंद रहने वाले हैं। इनमें रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार और लोकल हॉलीडे के कारण भी बैंकों में कामकाज (Bank Holidays April 2025) नहीं होगा। यहां देखें बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट...

अप्रैल 2025 में बैंक कब-कब बंद रहेंगे

  1. 1 अप्रैल 2025- सालाना बैंक क्लोजिंग 
  2. 5 अप्रैल 2025- बाबू जगजीवन राम जयंती पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हॉलीडे 
  3. 6 अप्रैल 2025- रविवार, राम नवमी 
  4. 10 अप्रैल 2025- महावीर जयंती 
  5. 12 अप्रैल 2025- दूसरा शनिवार 
  6. 13 अप्रैल 2025- रविवार 
  7. 14 अप्रैल 2025- अंबेडकर जयंति, विशु 
  8. 15 अप्रैल 2025- बंगाली न्यू ईयर, भोग बिहू (त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में अवकाश), हिमाचल दिवस पर प्रदेश में छुट्टियां 
  9. 16 अप्रैल 2025- भोग बिहू (असम और कुछ इलाकों में छुट्टियां) 
  10. 18 अप्रैल 2025- गुड फ्राइडे 
  11. 20 अप्रैल 2025- रविवार 
  12. 21 अप्रैल 2025- गरिया पूजा, वैसाखी (जम्मू-कश्मीर और पंजाब में छुट्टियां) 
  13. 26 अप्रैल 2025- चौथा शनिवार 
  14. 27 अप्रैल 2025- रविवार 
  15. 29 अप्रैल 2025- परशुराम जयंती 
  16. 30 अप्रैल 2025- अक्षय तृतीया

बैंक की छुट्टियों में ध्यान रखने वाली बातें

सभी राज्यों में बैंक हॉलीडे अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए लोकल बैंक ब्रांच में जाकर या ऑफिशियल वेबसाइट पर छुट्टियां चेक करके ही बैंक जाएं। छुट्टियों में ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम सर्विसेज जारी रहेंगी, इसलिए डिजिटल ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत से बैंकिंग काम आप घर बैठे ऑनलाइन निपटा सकते हैं। पहली अप्रैल को सभी बैंकों में एनुअल क्लोजिंग के कारण सार्वजनिक लेन-देन नहीं होगा, इसलिए इस दिन बैंक जाने का प्लान न बनाएं।