Bank Holidays This Week: इस हफ्ते कई राज्यों में चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। क्रिसमस और लोकल फेस्टिवल्स के मौके पर बैंक में कामकाज न होने से आपको समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे समय कई बैंकिंग काम आसानी से डिजिटल तरीके से कर सकते हैं। 

Bank Holidays in December 2025: साल खत्म होने को है। 28 दिसंबर तक चलने वाले इस हफ्ते में देश के अलग-अलग हिस्सों में चार दिन बैंक बंद हैं। RBI के आधिकारिक कैलेंडर के मुताबिक, आज 23 दिसंबर से लेकर साल के खत्म होने तक 8 दिनों में कुछ राज्यों में बैंक 6 दिन तक बंद रह सकते हैं, जिसमें शनिवार और रविवार भी शामिल हैं। बैंक हॉलिडेज होने से आपके बैंकिंग के जरूरी काम रूक सकते हैं, जिससे आप परेशान हो सकते हैं, लेकिन आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। बैंक की छुट्टियां रहने पर आप 4 स्मार्ट डिजिटल उपाय अपनाकर बैंकिंग काम स्मूदली कर सकते हैं।

बैंक कब-कब बंद रहेंगे?

बैंक हॉलिडेज पूरे देश में एक समान नहीं हैं। ये राज्य और शहर के अनुसार बदलते हैं, जैसे फेस्टिवल्स, नेशनल हॉलीडेज और सांस्कृतिक अवसर पर बैंक बंद रहते हैं। इस हफ्ते गैंगटोक में 22 दिसंबर को लोसूंग और नामसूंग के मौके पर बैंक बंद रहे। इसके बाद क्रिसमस और क्रिसमस ईव के मौके पर आईजॉल, कोहिमा औऱ शिलॉन्ग में 24-26 दिसंबर तक बैंक बंद रहेंगे। 27 दिसंबर को महीने के चौथे शनिवार पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे। 28 दिसंबर को रविवार पर पूरे देश में बैंकों की वीकली छुट्टी रहेगी।

बैंक बंद रहने पर क्या करें?

  1. UPI, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग से आप किसी भी समय फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट या कार्ड सेवाएं कर सकते हैं। ऐप्स के जरिए आप NEFT/RTGS ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं।
  2. अगर आपको कैश की जरूरत है तो बैंक बंद होने से पहले ATM से निकाल लें। इस हफ्ते कुछ शहरों में बैंक लगातार चार दिन तक बंद रहने से समस्याएं नहीं होंगी।
  3. बैंक बंद रहने पर जरूरी बैंकिंग काम पहले ही पूरा कर लें। EMI पेमेंट, FDs, RDs, चेक बुक आवेदन जैसे काम बैंक खुलने से पहले करने से बाद में परेशानी नहीं आएगी।
  4. डिजिटल सर्विसेज जैसे ऑनलाइन फंड ट्रांसफर, चेक रिक्वेस्ट, डिमांड ड्राफ्ट, कार्ड सर्विसेज डिजिटली ही उपलब्ध हैं। अगर फिजिकल बैंक ब्रांच बंद है, तो डिजिटल माध्यम से ये काम पूरे कर सकते हैं।