अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। पहले ही पांच राज्यों में पूरे दिन की छुट्टी तो चार राज्यों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा हुई है। अब आरबीआई ने रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर छुट्टी का आदेश जारी किया है।

अयोध्या. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। ऐसे में पहले ही पांच राज्यों में पूरे दिन की छुट्टी तो चार राज्यों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा हुई है। अब आरबीआई ने रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर छुट्टी का आदेश जारी किया है।

22 जनवरी को को बैंक और वित्तीय संस्थाएं रहेंगे बंद

आरबीआई ने लखनऊ और कानपुर में एक 22 जनवरी को पूरे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। वहीं बाकि शहरों में आधे दिन की छुट्टी घोषित हुई है। आरबीआई ने दिसंबर 2023 में इस साल की छुट्टियों को लेकर गाइडलाइन जारी की थी। आज आरबीआई ने 2024 की छुट्टियों को अपडेट करते हुए 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की छुट्टी घोषित की है। 22 जनवरी के दिन सरकारी बैंक और वित्तीय संस्थाए दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे।

Scroll to load tweet…

22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। प्रधानमंत्री मोदी सहित वीवीआईपी और वीआईपी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

जनवरी में बैंक की 16 दिन की छुट्टी

इस महीने बैंकों छुट्टियां 16 दिन की रही है। आने वाली 22 जनवरी, चौथे शनिवार, रविवार, 26 जनवरी की छुट्टियां देश भर रहेगी। ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से बदल भी सकती है।

राज्य सरकारों ने घोषित की प्राण-प्रतिष्ठा की छुट्टी

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर देश कई राज्यों में छुट्टी की घोषणा हुई है। पांच राज्यों में पूरे दिन की छुट्टी की घोषणा हुई है। वहीं चार राज्यों में आधे दिन की छुट्टी घोषित हुई है। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और गोवा में पूरे दिन की छुट्टी की घोषणा की हैं। वहीं, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड और गुजरात में आधे दिन की छुट्टी घोषित हुई है। इन राज्यों में दोपहर ढाई बजे के बाद दफ्तर खुलेंगे।

केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले दफ्तर रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के अवसर पर दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे।

राम मंदिर से जुड़े अपडेट यहां पढ़ें