सार
सुकन्या समृद्धि योजना पर सरकार फोकस कर सकती है। 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस था। अगर आप भी अपनी बेटी बेहतर भविष्य देना चाहते है, तो आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।
नई दिल्ली. फरवरी के पहले सप्ताह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट पेश करने वाली है। सरकार छोटी बचत की योजनाओं पर भरोसा करना जारी रखेगी। ऐसे में सुकन्या समृद्धि योजना पर सरकार फोकस कर सकती है। 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस था। अगर आप भी अपनी बेटी बेहतर भविष्य देना चाहते है, तो आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।
जानिए सुकन्या समृद्धि योजना क्या है
भारत सरकार ने साल 2008 में सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य लड़कियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। अगर आप भी अपनी बेटी के लिए बेहतर भविष्य देना चाहते है तो इस योजना के तहत बैंक में खाता खुलवा सकते है। इस योजना में थोड़ा-थोड़ा निवेश कर आप अपनी बेटी की हायर एजुकेशन और शादी के लिए फंड तैयार कर सकते है।
10 साल की उम्र से पहले खुलवाए बेटी का खाता
पालक अपनी बेटी की उम्र 10 पूरी होने से पहले सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बैंक में खाता खुलवा सकते है। एक परिवार में सिर्फ दो बेटियों का अकाउंट खुलवा सकते है। इस खाते में अधिकतम 15 साल तक खाते में निवेश कर सकते है। अगर कोई अभिभावक बेटी के जन्म के तुरंत बाद इस योजना के तहत खाता खुलवाता है, तो वह 15 साल तक छोटी-छोटी रकम जमा करवा सकते है। इसके बाद 6 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इस लॉक-इन पीरियड में पैसे जमा नहीं कर सकते है, लेकिन ब्याज मिलता रहता है। बेटी की उम्र 18 साल होने पर मैच्योरिटी की रकम का 50% पैसे निकाल सकते है। बची हुई रकम बेटी के 21 साल की उम्र पूरी होने के बाद निकाल सकते है।
मिल सकता 70 लाख तक का रिटर्न
सुकन्या समृद्धि योजना में फिलहाल 8.2% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। एक साल में कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1 लाख 50 रुपए तक जमा कर सकते हैं। इस रकम को आप किश्तों में या फिर एक साथ जमा करवा सकते है। अगर अभिभावक डेढ़ लाख रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से निवेश करते है तो, 21 साल की पूरी मैच्योरिटी के समय आपको 69 लाख 77 हजार रुपए तक की राशि प्राप्त कर सकते है। पालक इसमें 22 लाख 50 हजार रुपए की रकम निवेश करता है।
इस योजना से बचा सकते है टैक्स
अभिभावक सुकन्या समृद्धि योजना में एक साल में 1 लाख 50 हजार रुपए निवेश कर इनकम टैक्स में छूट का फायदा उठा सकता है। इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट कर के टैक्स में छूट मिल सकती है। योजना से मिले ब्याज पर भी इनकम टैक्स की छूट मिल सकती है। इस स्कीम में मैच्योरिटी की रकम भी टैक्स फ्री होती है।
यह भी पढ़ें…
बजट से पहले हुई हलवा सेरेमनी, वित्त मंत्री ने कराया अधिकारियों का मुंह मीठा
Emergency Loan : इमरजेंसी में लेना पड़ जाए लोन तो इन 3 बातों पर करें गौर