सार

छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹2500 का भत्ता प्रदान कर रही है। 18 से 35 वर्ष की आयु के बेरोजगार युवा, जिन्होंने कम से कम 12वीं पास की है, इस योजना के लिए पात्र हैं। योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें भी हैं।

बिजनेस डेस्क. हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें बताया गया था कि भारत में ज्यादातर पढ़े लिखे बेरोजगार है। बीते कुछ सालों में तुलनात्मक रूप से बेरोजगारी काफी बढ़ी है। भारत में फिलहाल बेरोजगारी दर 9.2% है। ऐसे में अलग-अलग राज्यों की सरकार बेरोजगारों के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आ रही है। इसी तरह की योजना छत्तीसगढ़ सरकार लेकर आई है। इसमें बेरोजगारों को भत्ता दिया जा रहा है। अगर आप छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवा है, तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को मिल रहा ये फायदा

छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत युवाओं को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक सहायता देती है। इसमें 18 साल से लेकर 35 साल के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। इसके लिए युवाओं को कम से कम 12वीं पास करना जरूरी होता है।

इन लोगों को नहीं मिलता योजना का लाभ

छत्तीसगढ़ सरकार की बेरोजगारी भत्ता योजना का फायदा उन लोगों को नहीं मिलेगा, जिनके घर में कोई व्हाईट कॉलर जॉब करता है। इसके अलावा जिनके घर में 10000 रुपए मासिक पेंशन का लाभार्थी हो या टैक्स देता हो। इन लोगों को बेरोजगारी भत्ता योजना का फायदा नहीं मिलता है।

योजना का लाभ लेने ये दस्तावेज रखें तैयार

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास रोजगार पंजीयन कार्ड , 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है।

योजना के लिए अप्लाई करना है बेहद आसान

  • सबसे पहले सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट berojjgarbhatta.cg.nic पर जाए।
  • होमपेज पर मेनू बार में लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें और नया अकाउंट खोले।
  • फिर मोबाइल नंबर दर्ज करें, यहां एक OTP आएगा।
  • इसके बाद ईमेल दर्ज करने के बाद एक पासवर्ड बनाए। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।  
  • फिर ईमेल और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
  • फिर बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरें।
  • इसके बाद बैंक डिटेल्स और कौशल प्रशिक्षण के ऑप्शन सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म सबमिट करें।

यह भी पढ़ें…

Reliance AGM के बाद कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी, जानें कौन कितना उछला