सार

टाटा के तीन शेयर आने वाले एक साल में धमाल मचा सकते हैं। इनमें दांव लगाने वालों को बंपर रिटर्न मिलने की संभावनाएं हैं। ब्रोकरेज फर्म इन स्टॉक्स पर बुलिश हैं और इन्हें पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है।

बिजनेस डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ट्रेड टैरिफ पर यूटर्न ने स्टॉक मार्केट (Stock Market) के सेंटीमेंट्स ही बदल दिए। मंगलवार, 4 फरवरी को बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इसका फायदा कई बड़े स्टॉक्स को मिला। हालांकि, टाटा केमिकल्स के शेयर (Tata Chemicals Share) ने दिनभर निवेशकों में टेंशन बनाए रखा। ये शेयर 2.98% नीचे आकर 918.35 के लेवल पर बंद हुआ। पिछले कुछ समय से बिगड़ा टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) का मूड भी मंगलवार को बदला-बदला नजर आया। ऐसे में टाटा स्टॉक्स (Tata Stocks) को लेकर इन्वेस्टर्स में कंफ्यूजन है। जबकि ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान को लगता है कि टाटा के तीन शेयर आने वाले समय में धांसू परफॉर्म कर सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इन तीनों स्टॉक्स में 1 साल के लिए दांव लगाने की सलाह दी है। देखें लिस्ट...

1. Tata Consumer Products Share Price Target 

ब्रोकरेज फर्म Mirae Asset Sharekhan की पहली पसंद टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का शेयर है। इस शेयर में ब्रोकरेज ने बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,234 रुपए दिया है। 4 फरवरी को शेयर 0.35% की गिरावट के साथ 1,032.65 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह इस पर अभी दांव लगाने वालों को करीब 19% तक का रिटर्न मिल सकता है।

हर शेयर पर होगी ₹500 की कमाई! मौका छोड़ मत देना 

2. Tata Power Share Price Target 

फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने टाटा पावर के शेयर पर भी भरोसा जताया है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह स्टॉक एक साल के दौरान अपना दमदार पावर दिखा सकता है। इस शेयर का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज हाउस ने 540 रुपए दिया है। 4 फरवरी को शेयर 1.96% की तेजी के साथ 361.85 रुपए पर बंद हुआ। इस हिसाब से 50% तक का रिटर्न मिल सकता है।

3. Tata Motors Share Price Target 

काफी समय से सुस्त चल रहे टाटा मोटर्स के शेयर को भी शेयरखान ने खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर में एक बार फिर उछाल आने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म ने अगले 12 महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 1,099 रुपए तय किया है। 4 फरवरी को यह शेयर 3.21% चढ़कर 709.55 रुपए पर बंद हुआ। इस तरह निवेशकों को 55% तक का रिटर्न मिल सकता है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

Crorepati Stock : ₹100 से सस्ते शेयर ने बनाया करोड़पति, सिर्फ 10 साल में 

 

₹100 लगाओ, 2 करोड़ से ज्यादा पाओ! कमाल का है ये Tata Fund