2 घंटे में भोपाल से बेंगलुरू, AC ट्रेन से भी सस्ती Flight
Bhopal to Bengaluru Cheapest Flight: अगर आप भी जल्द भोपाल से बेंगलुरू का ट्रैवल प्लान कर रहे हैं, तो बेहद कम पैसों में प्लेन का टिकट मिल रहा है। इससे आप अपने पैसों के साथ ही कई घंटों का समय भी बचा सकते हैं।

भोपाल से बेंगलुरू सिर्फ 4599 रुपए में
goibibo की वेबसाइट के मुताबिक 11,12,13 जून को भोपाल से बेंगलुरू के लिए IndiGo एयरलाइंस का टिकट महज 4599 रुपए में मिल रहा है।
सिर्फ 2 घंटे में पूरा होगा भोपाल से बेंगलुरू का सफर
भोपाल से बेंगलुरू के लिए ये फ्लाइट रात 10 बजकर 10 मिनट पर राजाभोज एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगी। रात सवा 12 बजे ये बेंगलुरू एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
12-13 जून को लगेगा इतना किराया
12-13 जून को IndiGo एयरलाइंस की एक अन्य फ्लाइट भोपाल से बेंगलुरू के लिए सुबह 8.40 पर टेकऑफ करेगी। ये उड़ान सुबह 10.45 पर बेंगलुरू पहुंचेगी। इसका किराया 5315-5420 रुपए है।
11 और 20 जून को सिर्फ 5000 में मिल रहा टिकट
11 और 20 जून को इंडिगो की फ्लाइट रात 10.10 पर भोपाल एयरपोर्ट से टेकऑफ कर रात 12.15 पर बेंगलुरू पहुंचेगी। हालांकि, इसका एक तरफ का इकोनॉमी क्लास का किराया 5000 रुपए है।
राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट AC में लगेंगे 5865 रुपए
अगर आप ट्रेन द्वारा भोपाल से बेंगलुरू की यात्रा करते हैं तो राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट AC का किराया 5865 रुपए है। वहीं, सेकेंड एसी में 4700 रुपए लगेंगे।
कर्नाटक एक्सप्रेस के फर्स्ट AC का किराया 4550 रुपए
कर्नाटक एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में भोपाल से बेंगलुरू का किराया 4550 रुपए है। वहीं, गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में 4240 रुपए और यशवंतपुर संपर्क क्रांति में 4915 रुपए लगेंगे।
ट्रेन में भोपाल से बेंगलुरू के सफर में खर्च होंगे 25 से 35 घंटे
फ्लाइट में भोपाल से बेंगलुरू का सफर आप सिर्फ 2 घंटे में पूरा कर लेंगे। वहीं, राजधानी एक्सप्रेस में 25-26 घंटे जबकि दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों में 29 से 35 घंटे का समय लगेगा।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

