सार

इस योजना को लेने वाले पॉलिसीधारक की अगर किसी वजह से मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को बीमा की पूरी राशि मिलेगी। स्कीम की राशि के मेच्योर होने पर बीमा की राशि और लॉयल्टी एडिशन भी मिलता है।

बिजनेस डेस्क : अगर आपकी कमाई कम है और अपनी बेटी के लिए कोई सस्ती इंश्योरेंस पॉलिसी लेना चाहते हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) शानदार प्लान दे रही है। एलआईसी की आधार शिला पॉलिसी (LIC Aadhaar Shila Policy) इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतर विकल्प है। यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए ही है। यह महिलाओं के लिए नॉन-लिंक्ड, पर्सनल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है। इसमें बेटी के नाम रोजाना मात्र 50 रुपए जमा कर बड़ा अमाउंट पा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है ये स्कीम...

बेटी के लिए बेस्ट है LIC की स्कीम

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आधार कार्ड रखने वाली सभी महिलाएं इस स्कीम को चुन सकती हैं। न्यूनतम आयु 8 साल और अधिकतम 55 साल है। 8 साल की बेटी के नाम भी इस पॉलिसी को ले सकते हैं। पॉलिसी की अवधि 10 से 20 साल है। इस स्कीम में बीमा की राशि 2 लाख रुपए से लेकर अधिकतम 5 लाख रुपए तक है। इसकी सबसे खास बात ये है कि पॉलिसी लेने के तीन साल बाद आप इस पर लोन भी ले सकते हैं।

कितना निवेश, कितना प्रॉफिट

एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए किसी लड़की की उम्र 21 साल है। वह 20 साल के लिए जीवन आधार शिला प्लान लेती है। उसे सालाना तौर पर 18,976 रुपए प्रीमियम जमा करना होगा। एक दिन का अमाउंट निकाले तो करीब 52 रुपए हर दिन के हिसाब से जमा करना होगा। 20 साल की अवधि में करीब 3.80 लाख रुपए जमा करने होंगे। मैच्योरिटी पर उसे कुल 6 लाख 62 हजार रुपए रिटर्न के तौर पर मिलेंगे। जिसमें 5 लाख मूल बीमाधन और 1 लाख 62 हजार 500 लॉयल्टी एडिशन होगा। बता दें कि ये कैल्कुलेशन संभावित है।

8 साल की बेटी के लिए प्लान

अगर बेटी की उम्र 8 साल है और प्लान लेना चाहते हैं तो कैलकुलेशन बिल्कुल इसी तरह का होगा। बस प्रीमियम की राशि कम हो जाएगी। इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए LIC ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं। इस पॉलिसी की सबसे खास बात एक ये भी है कि मेच्योरिटी पर पॉलिसीधारक चाहे तो हर साल किस्तों में भी इस पैसे को पा सकते हैं।

अगर पॉलिसी लेने वाले की मौत हो जाए तो किसे मिलेगा पैसा

इस योजना को लेने वाले पॉलिसीधारक की अगर किसी वजह से मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को बीमा की पूरी राशि मिलेगी। जो वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना या सम-एश्योर्ड अमाउंट का 110 प्रतिशत तक भी हो सकती है। स्कीम के मेच्योर होने पर बीमा की राशि और लॉयल्टी एडिशन भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें

सिर्फ 20 रुपए का इंश्योरेंस और फायदा लाखों का...गजब की सस्ती है यह स्कीम