- Home
- Business
- Money News
- सस्ते टमाटर से चावल के दाम तक, जुलाई में इन बदलावों ने आम आदमी की जेब पर डाला असर
सस्ते टमाटर से चावल के दाम तक, जुलाई में इन बदलावों ने आम आदमी की जेब पर डाला असर
- FB
- TW
- Linkdin
महंगे टमाटर से राहत
देश में टमाटर के दाम आसमान में है। ज्यादातर किचन से ये सब्जी गायब हो चुकी है। ऐसे में 16 जुलाई को आम जनता को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने फैसला किया कि अब सस्ते टमाटर बेचे जाएंगे। तब से NAFED और NCCF के माध्यम से 80 रुपए किलो के हिसाब से टमाटर बेचे जा रहे हैं।
देश में चावल के दाम सस्ते हुए
24 जुलाई भारत सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर बैन लगा दिया। इस फैसले से देश में चावल के दाम गिरे लेकिन दुनिया में कीमतों को लेकर हाहाकार मच गया। दरअसल, इस बार देर से आई मॉनसून और भारी बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। जिससे देशभर में चावल की कीमतें बढ़ गई। मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने के लिए सरकार ने चावल के निर्यात पर रोक लगा दी।
ITR फाइल करने का आखिरी मौका
इनकम टैक्स रिटर्न भरने का आज आखिरी मौका है। अगर अब तक आपने अपना आईटीआर दाखिल नहीं किया है तो फटाफट कर लीजिए, क्योंकि 31 जुलाई लास्ट डेट है और इसके बाद 5,000 रुपए के जुर्माने के साथ आईटीआर भर पाएंगे। बता दें कि अब तक देशभर में 6 करोड़ लोग अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर चुके हैं।
PF पर ब्याज का तोहफा
24 जुलाई को सरकार ने EPFO के करीब 7 करोड़ मेंबर्स को खुशखबरी देते हुए बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए EPF पर 8.15 परसेंट का ब्याज दिया जाएगा। इससे पहले पीएफ खाते पर 8.10 प्रतिशत का ब्याज दिया गया था। उम्मीद है कि अगस्त में ब्याज का बढ़ा पैसा आपके खाते में आ जाए।
ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत की GST
11 जुलाई को हुई जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक हुई। इसमें जीएसटी काउंसिल ने बड़ा फैसला लेते हुए ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत का जीएसटी लगा दिया। कैसिनो और हॉर्स राइडिंग की इनकम पर अब टैक्स वसूला जाएगा। गेम में चाहें जीते या हारे, टैक्स लगाया ही जाएगा। इसके दायरे में कई गेम आएंगे।
HDFC का मर्जर, कितना फायदा
जुलाई के शुरू होते ही HDFC का मर्जर HDFC Bank में हो गया। इसके बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक बन गया। इस सौदे में HDFC के हर शेयर होल्डर को 25 शेयर के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर दिए गए।
RIL Jio Demerger
20 जुलाई रिलायंस और जियो का डिमर्जर हो गया। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का रिलायंस इंडस्ट्रीज से डीमर्जर हुआ। इसके बाद JFS के नए शेयर की कीमत करीब 261 रुपए प्रति शेयर हो गई। रिलायंस के शेयर के दाम भी नीचे आए।
इसे भी पढ़ें