- Home
- Business
- Money News
- होटल में कहीं आप भी तो नहीं लुटा रहे फालतू पैसे, बुक करते समय ध्यान रखें 5 बातें
होटल में कहीं आप भी तो नहीं लुटा रहे फालतू पैसे, बुक करते समय ध्यान रखें 5 बातें
बिजनेस डेस्क : जब भी आप कहीं घूमने निकलते हैं तो पूरा बजट बनाकर चलते हैं। हालांकि, जब वे होटल की बुकिंग करते हैं तो कुछ गलतियों की वजह से ज्यादा पैसे लुटा देते हैं। इसलिए जब भी होटल की बुकिंग करें तो 5 बातों का ध्यान रखें ताकि आपके पैसे बच सके।

जब हम किसी ट्रिप पर निकलते हैं तो होटल से ज्यादा वक्त घूमने में बिताते हैं। सिर्फ रात में सोने के लिए ही होटल में आते हैं। ऐसे में जब भी होटल बुक करें तो लग्जरी से ज्यादा कंफर्ट को ध्यान में रखें। सिर्फ सोने के लिए साफ सुथरा होटल ही ट्रिप पर काफी होता है। कई बार लोग महंगे-महंगे होटल्स बुक कर लेते हैं। इसलिए ऐसी गलती करने से बचें। टूरिस्ट स्पॉट्स के आसपास ही अफोर्डेबल होटल में रूम बुक करें।
होटल की बुकिंग करते समय फोन कर उसकी सुविधाओं की जानकारी ले लेना चाहिए। क्योंकि कई ऐसी सुविधाएं हैं, जिनका जिक्र ऑनलाइन नहीं होता, इसकी वजह से कई बार महंगे होटल बुक हो जाते हैं। ऐसे में फोन पर पूछताछ कर एक्स्ट्रा खर्च से बच सकते हैं।
कई होटल के रूम में रखे मिनी फ्रिज में कोल्ड ड्रिंक्स, चॉकलेट्स जैसी चीजें रखी होती हैं। अगर आपने इनका इस्तेमाल किया तो मार्केट से तीन-चार गुना ज्यादा पैसे चुकाने पड़ते हैं। इसलिए अपने बैग में स्नैक्स, पानी की बॉटल जैसी जरूरी चीजें पहले से ही खरीदकर ले जाएं।
कई बार होटल की बुकिंग करने के बाद इमरजेंसी आ जाता है और बुकिंग कैंसिल करनी पड़ती है। ऐसे में कई होटल रिफंड नहीं देते, जिससे भारी-भरकम कैंसिलेशन चार्ज चुकाना पड़ता है। इसलिए जब भी होटल की बुकिंग करें तो कैंसिलेशन पॉलिसी अच्छी तरह से चेक कर लें। बेहतर कैंसिलेशन पॉलिसी वाले होटल में ही रूम बुक करें।
किसी बड़े होटल चेन में रूम बुक करते समय उसके रिवॉर्ड्स प्रोग्राम के लिए साइन अप करना न भूलें। ये प्रोग्राम्स बिल्कुल फ्री होते हैं और हर बुकिंग पर कुछ न कुछ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल आप अगली बुकिंग पर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
इस एक गलती से रिजेक्ट हो जाता है रेंट पर रहने वाले लोगों का पासपोर्ट एप्लिकेशन, जानें क्यों
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News