सार
केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद आम ग्राहकों को FD पर 4% से 7.25% और सीनियर सिटिजंस को 4% से 7.75% का ब्याज ऑफर कर रहा है।
Canara Bank Fixed Deposit Rates: केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम वाली एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद आम ग्राहकों को FD पर 4% से 7.25% और सीनियर सिटिजंस को 4% से 7.75% का ब्याज ऑफर कर रहा है। बता दें कि इससे पहले एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने भी हाल ही में FD पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया है।
एक्सिस बैंक ने भी FD पर ब्याज में किया बदलाव
एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में इजाफा किया है। एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम वाली FD रेट्स में बदलाव किया है। इसके तहत एक्सिस बैंक में FD कराने पर मिनिमम 3.50% से मैक्सिमम 7.10% तक ब्याज मिलेगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 11 अगस्त 2023 से लागू हो गई हैं।
FD पर 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज दे रहा ये बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank FD) एफडी पर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक की ओर से सीनियर सिटिजंस को अलग-अलग अवधि वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत से लेकर 9.10 प्रतिशत तक ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, आम ग्राहकों को बैंक FD पर 4 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 8.60 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है।
2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9% ब्याज
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) 6 महीने से लेकर 9 महीने तक की एफडी पर 6 प्रतिशत, 9 महीने से ज्यादा और 1 साल से कम की FD पर 6.50 प्रतिशत, एक साल से ज्यादा की FD के लिए सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.35 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 1 साल से 15 महीने तक की FD पर बैंक 8.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इसी तरह 15 महीने से ज्यादा और 2 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक की FD पर बैंक 9.10 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।
ये भी देखें :