सोमवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच मार्केट इंफ्रा सेक्टर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। खासकर CDSL के शेयर ने करीब 10% की तेजी दिखाई और ₹1,680 तक पहुंच गया। पिछले कुछ समय में इस शेयर ने 83% की बढ़त दर्ज की है।
CDSL Share Price Target : सोमवार, 2 जून को जब पूरे शेयर बाजार में भूचाल था, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़क रहे थे, तब एक सेक्टर ऐसा था जो धड़ाधड़ चढ़ रहा था। आज मार्केट इंफ्रा सेक्टर में जबरदस्त तेजी आई। सबसे ज्यादा रैली तो CDSL (Central Depository Services India Ltd) शेयर में देखने को मिली। ट्रेडिंग के दौरान ये स्टॉक करीब 10% उछला। शेयर ₹1,680 रुपए तक पहुंच गया, जो सोमवार का इंट्राडे हाई था। पिछले सेशन में यह ₹1,590 पर बंद हुआ था। बाजार बंद होने पर शेयर 1,679.50 रुपए पर था। यानी पूरे दिन इसमें बायर्स की लाइन लगी रही। सबसे बड़ी बात कि 1.2 करोड़ से ज्यादा शेयरों की ट्रेडिंग दोपहर 1 बजे तक ही हो चुकी थी, जबकि पिछले दिन सिर्फ 57 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हुई थी।
CDSL Share: 52 हफ्तों का प्रदर्शन
CDSL का 52 वीक लो 917 रुपए रहा है, जहां से ये शेयर अब तक 83% ऊपर चढ़ चुका है! वहीं इसका 52 वीक हाई दिसंबर 2024 में 1,989 रुपए था, यानी टॉप से ये कुछ नीचे है लेकिन फिर भी रफ्तार में है। 5 दिन में 14% की तेजी, 1 महीने में 25% से ज्यादा रिटर्न और 1 साल में 55% का मुनाफा शेयर ने दिया है। अगर किसी ने 5 साल पहले इसमें पैसा लगाया होता तो वह 11 गुना (1,175%) बढ़ चुका होता।
इस सेक्टर की बाकी कंपनियों ने भी दिखाया दम
CDSL ही नहीं, पूरे मार्केट इंफ्रा सेगमेंट में सोमवार को रैली दिखी। KFin Technologies के शेयर में 6% की जोरदार बढ़त रही और यह 1,148 रुपए तक का हाई बनाया। CAMS, Anand Rathi Wealth, Angel One ने भी करीब 4% की छलांग लगाई। 360 One WAM और Nuvama में 2% से ज्यादा की तेजी दिखी। जबकि MCX, BSE, Motilal Oswal में 1% से ज्यादा की मजबूती आई। इससे साफ है कि इंवेस्टर्स का भरोसा फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर पर बना हुआ है, और आने वाले दिनों में इस सेक्टर में और तेजी देखने को मिल सकती है।
CDSL Share Future
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि CDSL में हालिया ब्रेकआउट बुलिश कंटिन्यूएशन पैटर्न्स को दिखा रहा है। इसका बुलिश फ्लैग लॉन्ग टर्म तेजी की तरफ संकेत दे रहा है। इस पैटर्न के मुताबिक, ये शेयर 1,740 रुपए तक जा सकता है और आगे 1,820 रुपए तक भी बढ़त दिखा सकता है। इस पर वीकली स्टॉपलॉस 1,540 रुपए का रखने की सलाह दी गई है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।


