Crizac IPO Listing: क्राइजैक लिमिटेड के शेयरों ने बुधवार को बाजार में शानदार शुरुआत की। NSE और BSE पर प्रीमियम के साथ लिस्ट होने के बाद शेयर में 20% तक की तेजी देखी गई।

Crizac Share Price: क्राइजैक लिमिटेड के शेयरों की बुधवार 9 जुलाई को लिस्टिंग हुई। इस दौरान NSE पर स्टॉक 14.71% प्रीमियम के साथ 281.05 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। वहीं, BSE पर शेयर 14.29 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 280 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप 51947 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया।

लिस्टिंग के बाद 21% तक उछला Crizac का स्टॉक

लिस्टिंग के बाद क्राइजैक लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई और एक समय स्टॉक 21% से ज्यादा तेजी के साथ 297.20 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया। सुबह 11 बजे तक इसका शेयर 21.10% तेजी के साथ 296.69 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था।

लिस्टिंग से पहले कितना चल रहा था GMP?

Investorgain वेबसाइट के मुताबिक, लिस्टिंग से ठीक पहले तक ग्रे मार्केट में क्राइजैक का शेयर करीब 17% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, लिस्टिंग उम्मीद से थोड़ी कम रही, लेकिन इसके बाद शेयर ने अच्छी रफ्तार पकड़ी और 21 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया।

कंपनी ने 860 करोड़ मूल्य के 3.51 करोड़ किए जारी

क्राइजैक आईपीओ के तहत कंपनी ने मार्केट से कुल 860 करोड़ रुपए जुटाए। इसके बदले निवेशकों को 3,51,02,040 शेयर जारी किए गए। इस इश्यू के तहत कंपनी के मौजूदा प्रमोटर्स पिंकी अग्रवाल और मनीष अग्रवाल ने सभी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे हैं।

क्या करती है Crizac Limited?

2011 में शुरू हुई क्राइजैक लिमिटेड विदेशों में पढ़ने की ख्वाहिश रखने वाले स्टूडेंट्स और विदेशी यूनिवर्सिटीज के बीच कनेक्शन बनाने का काम करती है। ये एक तरह से एजेंट और ग्लोबल इंस्टिट्यूशंस के बीच B2B एजुकेशन प्लेटफॉर्म है। कंपनी यूनाइटेड किंगडम, न्यूजीलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की यूनिवर्सिटीज के लिए स्टूडेंट को एडमिशन दिलाने और रिक्रूटमेंट सॉल्यूशंस का काम करती है। कंपनी अब तक 135 से ज्यादा ग्लोबल हायर इंस्टिट्यूशंस के साथ काम करते हुए 5.95 लाख से अधिक छात्र आवेदनों का निपटान कर चुकी है। सितंबर, 2024 तक कंपनी के पास ग्लोबल लेवल पर लगभग 7900 एजेंट हैं। इसके अलावा कंपनी के कैमरून, चीन, घाना और केन्या सहित कई देशों में सलाहकार हैं। 30 सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के पास 329 कर्मचारियों और 10 सलाहकारों की एक टीम है, जिन्हें इंटरनेशनल एजुकेशनल लैंडस्केप में अच्छा-खासा अनुभव है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)