सार
पिछले कुछ समय से बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) इंटरेस्ट रेट्स में काफी इजाफा किया है। इसके चलते निवेशक अब एफडी स्कीम्स की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। हाल ही में एक और बैंक ने अपनी एफडी दरें बढ़ाई हैं। आइए जानते हैं।
DCB Bank FD Rates: पिछले कुछ समय से बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) इंटरेस्ट रेट्स में काफी इजाफा किया है। इसके चलते निवेशक अब एफडी स्कीम्स की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। एफडी पर ब्याज बढ़ाने वाले बैंकों में प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंक शामिल हैं। हाल ही में डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने भी एफडी पर ब्याज दों में इजाफा किया है। DCB 700 दिनों की मैच्योर होने वाली एफडी पर अच्छा-खासा ब्याज ऑफर कर रहा है।
बता दें कि डीसीबी बैंक ने 2 करोड़ से ज्यादा की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बीते दिनों इजाफा किया है। DCB Bank 700 दिनों और 24 महीनों के बीच की अवधि वाली एफडी पर 8 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजंस को इसी अवधि के लिए 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक की नई ब्याज दरें 8 मई 2023 से लागू हो चुकी हैं।
ये बैंक भी दे रहे FD पर अच्छा ब्याज
DCB बैंक के अलावा दूसरे बैंकों ने भी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, इंड्सइंड बैंक, यस बैंक और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। Yes बैंक 18 महीने से 36 महीने के बीच की अवधि वाली FD पर 7.75% ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजंस को बैंक इसी अवधि के लिए 8.25% ब्याज दे रहा है।
यहां भी FD पर मिल रहा तगड़ा ब्याज
इसके अलावा इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) दो साल की FD पर 7.75% ब्याज दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजंस को इतनी ही अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 8.25% की दर से ब्याज दे रहा है। इसी तरह बजाज फाइनेंस 44 महीने की एफडी पर रेगुलर ग्राहकों के लिए 8.35% और सीनियर सिटीजंस के लिए 8.60 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं 33 महीने की एफडी पर रेगुलर ग्राहकों के लिए 7.75% और सीनियर सिटीजंस के लिए 8% ब्याज दे रहा है।
इस वजह से बढ़ीं एफडी की ब्याज दरें
बता दें कि पिछले साल महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी की। रेपो रेट बढ़ने से बैंकों ने जहां लोन की दरें बढ़ाईं, वहीं एफडी पर इंटरेस्ट रेट में भी इजाफा किया है। इससे लोग अब फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाने के लिए आकर्षित हो रहे हैं। एफडी में किसी तरह का कोई रिस्क भी नहीं रहता, इसलिए लोग इसमें पैसा लगाना सबसे सुरक्षित मानते हैं।
ये भी देखें :
इस सरकारी बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज, जानें कितने दिनों की एफडी पर मिलेगा 7.75% इंटरेस्ट