सार
पीएफ पर ब्याज दर बढ़ने का फायदा 6 करोड़ से ज्यादा पीएफ होल्डर्स को होगा। इससे पहले मार्च 2023 में ईपीएफओ ने 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को 2021-22 में 8.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत किया था।
बिजनेस डेस्क : नौकरी करने वालों को सरकार ने सबसे बड़ी खुशखबरी दे दी है। उनके पीएफ पर ब्याज बढ़ा दी गई है। रिटायरमेंट बॉडी EPFO ने शनिवार को देश के लाखों कर्मचारियों को तोहफा देते हुए 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर ब्याज दर 8.25 प्रतिशत कर दी है, जो तीन साल की उच्च ब्याज दर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईपीएफओ के टॉप बॉडी, सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने शनिवार को मीटिंग में 2023-24 के लिए ईपीएफ पर 8.25 प्रतिशत ब्याज दर देने का फैसला लिया है।
कब तक लागू होगी नई ब्याज दर
सीबीटी के फैसले के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर सहमति के लिए वित्त मंत्रालय भेजा जाएगा। इस पर सरकार की मंजूरी मिलने के बाद 2023-24 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के 6 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के खातों में जमा कर दी जाएगी।
पहले कितनी थी पीएफ पर ब्याज दर
मार्च 2023 में ईपीएफओ ने 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर को 2021-22 में 8.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत किया था। बता दें कि मार्च 2022 में ईपीएफओ ने अपने 6 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के लिए 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज कम कर 40 साल के निचले स्तर 8.1 प्रतिशत पर थी। यह 2020-21 में 8.5 थी। बता दें कि 1977-78 के बाद ये सबसे कम था, जब ईपीएफ ब्याज दर 8 फीसदी थी।
इसे भी पढ़ें
हर एक शेयर पर 100 रुपए डिविडेंड देगी ये कंपनी, जानें कितना बढ़ा मुनाफा
HDFC Bank ने बढ़ाया FD पर ब्याज, जानें अब किसे होगा कितना फायदा