EPFO Pension Increase: दिवाली 2025 से ठीक पहले EPFO की CBT मीटिंग में EPS-95 पेंशन बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। यह बदलाव पिछले 11 सालों में पहली बार होगा। अगर मंजूरी मिल गई, तो लाखों पेंशनर्स को दिवाली से पहले खुशखबरी मिल सकती है।

EPFO Pension Hike Update: EPFO से जुड़ें लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए यह दिवाली खास तोहफा लेकर आ सकती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की एम्प्लॉइज पेंशन स्कीम (EPS-95) के तहत मिनिमम पेंशन बढ़ाने का उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। कहा जा रहा है कि 10-11 अक्टूबर 2025 को बेंगलुरु में होने वाली सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) मीटिंग में मिनिमम पेंशन ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,500 मंथली करने पर चर्चा हो सकती है। अगर यह प्रस्ताव पास हो गया, तो दिवाली से ठीक पहले लाखों पेंशनर्स को खुशियों की सौगात मिल सकती है।

EPFO: 11 साल बाद मिनिमम पेंशन में बदलाव

2014 में शुरू की गई ₹1,000 की न्यूनतम पेंशन पिछले 11 सालों से जस की तस रही है। महंगाई और कॉस्ट ऑफ लिविंग के बढ़ने के कारण कर्मचारी यूनियन और पेंशनर एसोसिएशंस ने बार-बार इसे बढ़ाने की मांग की है। कुछ लोगों का कहना है कि इसे ₹7,500 तक बढ़ाया जाए, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार CBT ₹2,500 तक बढ़ाने पर फैसला कर सकती है।

EPS पेंशन कैसे होती है कैलकुलेट?

EPS पेंशन को कैलकुलेट करने के लिए एक फॉर्मूला है।

पेंशन = (पेंशनेबल सैलरी × पेंशनेबल सर्विस) ÷ 70

पेंशनेबल सैलरी: पिछले 60 महीनों की औसत बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता (Dearness Allowance), मैक्सिमम ₹15,000 तक।

पेंशनेबल सर्विस: कुल सर्विस साल (अगर 6 महीने या ज्यादा, तो राउंडअप)

एलिजिबिलिटी: न्यूनतम 10 साल की सर्विस और पेंशन 58 साल की उम्र में।

उदाहरण: जैसे 35 साल सर्विस और ₹15,000 सैलरी कैप वाले कर्मचारी को ₹7,500 मंथली तक पेंशन मिल सकती है।

EPFO 3.0: क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं?

CBT मीटिंग में EPFO 3.0 भी एजेंडा में है। इसका मकसद पूरी प्रक्रिया को डिजिटल और पेपरलेस बनाना है। इसमें PF विड्रॉल अब ATM और UPI से हो सकता है, रियल-टाइम क्लेम सेटलमेंट और करेक्शन, सिंप्लिफाइड डेथ क्लेम प्रोसेसिंग और ऑटोमैटिक डेटा इंटीग्रेशन हो सकते हैं। इंफोसिस, विप्रो और TCS इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। उम्मीद है अगले साल इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।

EPFO में कितने पेंशनर्स हैं?

हाल ही में श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने संसद में एक डेटा शेयर किया। जिसके अनुसार,31 मार्च 2025 तक EPS-95 योजना में कुल 81,48,490 पेंशनर्स शामिल थे। लेकिन इनमें से सिर्फ 53,541 लोगों को ₹6,000 या उससे ज्यादा मंथली पेंशन मिलती है। यानी कुल पेंशनर्स का केवल 0.65 प्रतिशत ही इस श्रेणी में आता है। साधारण शब्दों में कहें तो, अधिकांश पेंशनर्स को अभी भी बहुत कम राशि मिलती है और केवल एक बेहद छोटा हिस्सा ही हाई पेंशन का लाभ उठा पाता है।

इसे भी पढ़ें-EPFO Missed Call Service: 10 सेकेंड्स में चेक करें PF बैलेंस और लास्ट कॉन्ट्रीब्यूशन

इसे भी पढ़ें-PF Rules: कम उम्र में ही छोड़ दी नौकरी, क्या पीएफ पर ब्याज मिलता रहेगा?