₹5000 महीना Extra कमाना चाहते हैं? 5 Ideas हैं बेस्ट
Extra Income Ideas: अगर आप जॉब के अलावा हर महीने ₹5000 की एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बड़े निवेश या रिस्क की जरूरत नहीं है। कुछ स्मार्ट और छोटे इंवेस्टमेंट आइडियाज आपकी हेल्प कर सकते हैं। जानिए 5 आसान ऑप्शन्स, जिनसे साइड इनकम बना सकते हैं

1. RD से करें शुरुआत
आरडी (Recurring Deposit) से आप अच्छी इनकम कर सकते हैं। हर महीने 1000-2000 रुपए बचाकर बैंक में RD शुरू करें। इस पर 6-7% सालाना ब्याज मिलता है। 1 साल बाद आपको एकमुश्त पैसा मिलेगा, जिसे आप इनवेस्टकर बढ़ा सकते हैं।
2. डिजिटल गोल्ड में SIP
आजकल डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) में सिर्फ 100 रुपए में निवेश कर सकते हैं। अक्षय तृतीया जैसे फेस्टिवल्स या फेस्टिव सीजन में रिवॉर्ड्स भी मिलते हैं। इसमें निवेशकर लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। इससे मंथली 5 हजार रुपए तक आसानी से जेनरेट कर सकते हैं। हालांकि, यह आपके इंवेस्टमेंट पर निर्भर करता है।
3. म्यूचुअल फंड में लगाएं पैसा
म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में 500 रुपए महीने से SIP शुरू करें। Equity Mutual Funds में 10-12% तक सालाना रिटर्न मिल सकता है। 3 से 5 साल में 5,000 रुपए की साइड इनकम बन सकती है।
4. किसी लोकल बिजनेस में छोटी पार्टनरशिप
किसी जान-पहचान के लोकल बिजनेस में 5 से 10 हजार रुपए लगाएं। प्रॉफिट शेयर के रूप में हर महीने कमाई हो सकती है। ज्यादा पैसा लगाकर ज्यादा इनकम बना सकते हैं। यह कम रिस्की और ज्यादा पसंदीदा होता है।
5. पीयर-टू-पीयर (P2P) लेंडिंग
RBI अप्रूव्ड Peer-to-Peer (P2P) Lending के जरिए लोगों को उधार देकर ब्याज कमा सकते हैं। इसमें 9-12% तक सालाना ब्याज मिल सकता है। यह रिस्क मॉडरेट है। इसलिए हमेशा सही प्लेटफॉर्म ही चुनें।
इन बातों का रखें ध्यान
हमेशा रिसर्च करके ही किसी स्कीम में पैसा लगाएं। छोटे इंवेस्टमेंट डिसिप्लिन के साथ करें। लॉन्ग टर्म नजरिया रखें, ताकि ₹5000 की इनकम धीरे-धीरे स्थायी हो सके। किसी भी निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

