सार
महात्मा गांधी के उपदेश पूरी दुनिया को इंस्पायर करते हैं। मार्टिन लुथर किंग जूनियर से लेकर नेल्सन मंडेला और बराक ओबामा तक गांधी जी के विचारों से प्रभावित रहे हैं। ऐसे मेंगांधी जी की सीख आपको फाइनेंशियली मजबूत बना सकता है।
बिजनेस डेस्क : आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2023) है। महात्मा गांधी के उपदेश पूरी दुनिया को इंस्पायर करते हैं। मार्टिन लुथर किंग जूनियर से लेकर नेल्सन मंडेला और बराक ओबामा तक गांधी जी के विचारों से प्रभावित रहे हैं। ऐसे में अगर आप गांधी जी से मनी मैनेजमेंट (Money Managment) सीख लें तो लाइफ में कभी भी पैसे की दिक्कत नहीं होगी। उनके उपदेश फाइनेंशियल लाइफ को बेहतरीन बना सकते हैं।
ICICI बैंक का खास कैंपेन
देश के प्रमुख बैंक ICICI बैंक ने गांधी जयंती पर खास कैंपेन तैयार किया है। अपने कैंपेन में प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई ने महात्मा गांधी के फाइनेंशियल विज्डम को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं। इसके लिए बैंक ने गांधी जी के कथनों की मदद ली है। आइए जानते हैं गांधी जी के विचारों से फाइनेंशियल विज्डम पा सकते हैं...
गांधी जी से सीखें मनी मैनेजमेंट
- महात्मा गांधी का फेमस कोटेशन है, जिसमें उन्होंने बताया है कि दुनिया में हर किसी की जरूरत के लिए पर्याप्त चीजें हैं, लेकिन लालच के लिए नहीं। इसकी तर्ज पर आईसीआईसीआई बैंक बताता है कि फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए अपनी इच्छाओं से ज्यादा जरूरतों को प्रॉयरिटी देनी चाहिए।
- महात्मा गांधी कहते हैं कि ताकत शारीरिक क्षमता से नहीं बल्कि इच्छाशक्ति पर निर्भर करती है। ICICI बैंक इसी तर्ज पर बताया है कि फाइनेँशियल ताकत बैंक बैलेंस से नहीं बल्कि फाइनेंशियल प्लानिंग से आती है। इसलिए हर किसी को अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करनी चाहिए।
- गांधी जी कहते हैं कि भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आज आप क्या कर रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक इस कोटेशन को आगे बढ़ाते हुए बताता है कि अपने फाइनेंशियल फ्यूचर के लिए आज से ही बचत और निवेश करना शुरू कर दें।
गांधी जयंती पर HDFC बैंक का मैसेज
- देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने भी गांधी जयंती पर एक ब्लॉग शेयर कर उनसे मिलने वाली फाइनेंशियल सीख के बारे में भी बताते हैं। बैंक मैसेज देता है कि गांधी के जीवन से स्व-अनुशासन और धैर्य (Self-Discipline And Patience) की सीख मिलती है। फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए हर किसी में दोनों गुणों का होना सबसे जरूरी होता है।
- फाइनेंशियल गोल्स को अचीव करने के लिए गांधी जी का भरोसा शब्द भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। बिना भरोसा किए लॉन्ग टर्म के निवेश में सफलता नहीं मिल सकती है। गांधी जी बताते हैं कि छोटे-छोटे कदमों से बड़ी मंजिल पा सकते हैं। फाइनेंशियल फ्रीडम में भी यह लागू होता है। छोटे-छोटे नियमित निवेश से कुछ सालों में करोड़ों का फंड बना सकते हैं। इसलिए इस गांधी जयंती से उनके फाइनेंशियल विज्डम को अपनी लाइफ में अपनाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें
RD पर बढ़ा ब्याज, जानें अब 5 साल के रिकरिंग डिपॉजिट पर मिलेगा कितने प्रतिशत इंटरेस्ट