Small Business Ideas for Ganesh Festival: 10 दिन के गणेशोत्सव में आप कम निवेश वाले बिजनेस से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। कुछ चीजों की इस समय काफी डिमांड रहती हैं। इनके बिजनेस से आप इस सीजन लखपति बन सकते हैं।
Ganeshotsav 2025 Business Tips: 27 अगस्त से देशभर में गणेश उत्सव की रौनक छाने वाली है। 10 दिनों तक हर शहर, हर गली, हर सोसायटी और हर मंदिर में बप्पा की आराधना, भक्ति और भव्य सेलिब्रेशन देखने को मिलेगा। इस दौरान लाखों लोग घर और पंडालों में गणपति स्थापना करते हैं। पूजा सामग्री, सजावट, मोदक-मिठाईयों से लेकर डिजिटल डेकोरेशन तक पर खुलकर खर्च करते हैं। यानी ये सिर्फ भक्ति और उत्सव का समय ही नहीं बल्कि बिजनेस और कमाई का गोल्डन मौका भी है। कुछ छोटे बिजनेस से आप इन 10 दिनों में आसानी से ₹50,000 से ₹1.5 लाख तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, इस गणेशोत्सव 2025 में 5 ऐसे स्मार्ट बिजनेस आइडिया जो आपको लखपति बना सकते हैं।
इको-फ्रेंडली गणेश मूर्तियां
आजकल लोग क्ले, मिट्टी और सीड्स वाली मूर्तियां पसंद कर रहे हैं। एक मूर्ति बनाने का खर्च लगभग 300-600 रुपए आता है। इसे 1,200-2,500 रुपए में आसानी से बेचा जा सकता है। अगर आप लोकल लेवल पर 200 मूर्तियां भी बेच देते हैं तो आपका मुनाफा कम से कम 1 से 1.2 लाख रुपए तक हो सकता है। आप इन मूर्तियों को सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप, फेसबुक मार्केट प्लेस पर प्रमोट भी करके कमाई बढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Decoration Ideas for Ganesh Chaturthi: सस्टेनेबल गणपति डेकोर, घर सजाएं बिना ज्यादा खर्च किए
पूजा किट और सजावट सामग्री
गणेशोत्सव के दौरान हर घर और पंडाल को पूजा किट चाहिए होती है। अगर आप रेडीमेड पूजा किट जैसे अगरबत्ती, कपूर, नारियल, फूल, डेकोरेशन आइटम्स बनाकर बेचते हैं तो 300 रुपए की लागत वाली किट आसानी से 600-800 रुपए तक में बेची जा सकती है। 10 दिनों में 200-250 किट भी बेच देते हैं तो बड़े ही आराम से 1 लाख से 1.50 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है। अगर 500 किट तक बेच देते हैं तो प्रॉफिट अच्छा-खासा मिल सकता है। ज्यादा से ज्यादा सेल के लिए पैकेजिंग में खूबसूरत और फेस्टिव टच दें।
मिठाई और लड्डू बिजनेस
बप्पा की पूजा में मोदक और लड्डू सबसे ज्यादा जरूरी होते हैं। अगर आप छोटे स्केल पर मिठाई बनाना शुरू करें, तो हर किलो पर 150-200 रुपए तक का प्रॉफिट आसानी से कमा सकते हैं। 10 दिनों में 400-500 किलो मिठाई बेचकर 70,000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं। हेल्दी और शुगर-फ्री मोदक बनाकर यूथ और फिटनेस लवर्स को टारगेट कर सकते हैं।
डेकोरेशन और लाइटिंग सर्विस
आजकल हर कोई चाहता है कि उनका गणपति पंडाल या घर का डेकोर इंस्टा फ्रेंडली या सोशल मीडिया फ्रेंडली और यूनिक लगे। अगर आप फ्लोरल, LED लाइटिंग और थीम-बेस्ड डेकोरेशन की सर्विस ऑफर करें तो 5,000-20,000 रुपए प्रति प्रोजेक्ट चार्ज कर सकते हैं। इससे सिर्फ 20 प्रोजेक्ट से आप आसानी से 2-3 लाख रुपए का रेवेन्यू और 1 लाख रुपए तक का प्रॉफिट कमा सकते हैं। आपने अगर पहले काम किया है तो अपने पुराने काम की फोटोज इंस्टा रील्स और फेसबुक पर डालकर बुकिंग ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi: Mumbai के लालबागचा राजा की पहली झलक, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
डिजिटल पूजा और ऑनलाइन दर्शन सर्विस
यह ट्रेंड काफी नया है। गणेशोत्सव में जो लोग बाहर रहते हैं, वे अक्सर लाइव पूजा, ऑनलाइन आरती और ई-प्रसाद सर्विस बुक करते हैं। आप इसके लिए लोकल पंडालों से टाई-अप कर सकते हैं। 10 दिनों में 300-400 ऑनलाइन पास अगर 300-500 प्रति पास से भी बेच सकते हैं तो आसानी से 80,000-1.5 लाख रुपए का प्रॉफिट बना सकते हैं। इस काम को बड़े लेवल पर करने के लिए सिंपल वेबसाइट भी बना सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें बताए गए बिजनेस आइडियाज और प्रॉफिट अनुमानित हैं और वास्तविक रिजल्ट आपकी मेहनत, लोकेशन, इन्वेस्टमेंट और मार्केट डिमांड पर निर्भर करेंगे। बिजनेस शुरू करने से पहले खुद रिसर्च करें और एक्सपर्ट की सलाह लें।
