सार
विदेश जाने की चाहत रखने वालों के लिए उस देश का वीजा लेना पड़ता है। इसके लिए काफी लंबा समय लगता है। इसकी प्रॉसेसिंग में भी वक्त लग जाता है। वीजा देने के मामले में एक देश ऐसा है, जहां का वीजा पाने के लिए करीब दो साल का वक्त लग जाता है।
बिजनेस डेस्क : एक तरफ भारत और कनाडा के बीच कड़वाहट है तो दूसरी तरफ अमेरिका ने मिशन टू इंडिया वीजा के तहत 10 लाख से ज्यादा भारतीयों को वीजा बांट दिया है। दुनिया का सुपरपावर अमेरिका का वीजा (USA Visa) पाना काफी मुश्किल काम है। करीब-करीब हर भारतीय अमेरिका जाना चाहता है। यूएस जाने वालों की लाइन इतनी लंबी है कि वीजा इंटरव्यू अपॉइमेंट मिलने में ही महीनों-महीनों का वक्त लग जाता है। तो चलिए जानते हैं अमेरिका का वीजा मिलने में इतना वक्त क्यों लगता है और कनाडा का वीजा कितने दिन में मिल जाता है?
अमेरिका का वीजा मिलने में कितना वक्त लगता है
यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, अगर कोई मुंबई में रहता है और अमेरिका जाना चाहते है तो वीजा इंटरव्यू के लिए 571 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। यह डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त है। कोलकाता में रहने वाले के लिए वीजा इंटरव्यू के लिए 607 दिनों का इंतजार करना पड़ता है। वहीं, चेन्नई में रहने वाले के लिए वीजा इंटरव्यू के लिए 486 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। इसका मतलब एक साल से ज्यादा का वक्त आपका इंतजार में ही गुजर जाएगा। हैदराबाद में रहने वालों के लिए अमेरिका जाने के लिए वीजा के लिए 441 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।
यूएस के किस वीजा के लिए कितना टाइम लगता है
यूएस में जिस वीजा के लिए इतना समय लगता है, वो वीजा बी-1 और बी-2 है। बी-1 वीजा मतलब बिजनेस वीजा जो अमेरिका में नौकरी या बिजनसे करने वालों को जारी किया जाता है। वहीं, अमेरिका घूमने जाने की चाहत रखने वालों को बी-2 वीजा लेना पड़ता है। दोनों वीजा के लिए कम से कम एक साल या तीन साल तक का इंतजार करना पड़ता है। वहीं, अगर कनाडा की बात करें तो भारत से वहां वीजा प्रोसेसिंग टाइम्स करीब 155 दिनों तक है।
इसे भी पढ़ें
पढ़ाई के लिए क्यों जाना कनाडा, जब उससे भी सस्ते हैं 10 देश