सार
सपोर्टिव वर्क कल्चर और हेल्दी वर्क एन्वायर्नमेंट आज के समय में हर एक कर्मचारी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी बीच, एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अधिकारी अपने जूनियर कर्मचारियों को काम और टारगेट को लेकर बुरी तरह डांटते दिखे।
HDFC Bank Officer Video viral: सपोर्टिव वर्क कल्चर और हेल्दी वर्क एन्वायर्नमेंट आज के समय में हर एक कर्मचारी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हालांकि, कई बार दफ्तरों से ऐसी खबरें सामने आती हैं, जो कहीं न कहीं कर्मचारियों के मन में एक असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सोमी चक्रवर्ती नाम की यूजर ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर शेयर किया। इस वीडियो में HDFC बैंक की एक ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कोलकाता ब्रांच के क्लस्टर हेड पुष्पल रॉय अपने साथी कर्मचारियों के साथ बेहद बदतमीजी से बात करते दिख रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
काम और टारगेट को लेकर जूनियर कर्मचारियों को लगाई डांट
वायरल वीडियो में HDFC बैंक के अधिकारी पुष्पल रॉय बंगाली भाषा में अपने जूनियर कर्मचारियों के काम और टारगेट का लेखा-जोखा रखते हुए उन पर तंज कसते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, रॉय कई बार कर्मचारियों को सख्त लहजे में 'चुप रहो' कहते हुए भी नजर आ रहे हैं। पुष्पल रॉय ने जॉन नाम के एक कर्मचारी से कहा- मेरा सीपीआई स्कोर 77 है। आज मैं आपको और तीथिर को एक HR मेमो इश्यू करूंगा।
वीडियो वायरल होने के बाद HDFC बैंक ने किया सस्पेंड
बता दें कि सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल होने के बाद HDFC बैंक ने कड़ा एक्शन लेते हुए सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पुष्पल रॉय को सस्पेंड कर दिया है। HDFC बैंक की ने एक बयान में कहा- मामले की प्रारंभिक जांच के आधार पर संबंधित कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक, मामले की विस्तार से जांच की जा रही है।
यूजर्स ने की देश में सख्त लेबर लॉ की मांग
बैंक की ओर से कहा गया है कि वर्कप्लेस पर किसी भी तरह के गलत बिहैवियर पर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। हम अपने सभी कर्मचारियों के साथ पूरी गरिमा और सम्मान के साथ व्यवहार करने में दृढ़ता से विश्वास करते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के फौरन बाद कई यूजर्स ने देश में सख्त लेबर लॉ (श्रम कानून) की मांग की। इसके अलावा और कई लोगों का कहना है कि इस तरह का जहर तेजी से कई संगठनों में दिन-ब-दिन फैल रहा है।
कौन है पुष्पल रॉय जिन्हें HDFC बैंक ने किया सस्पेंड
सस्पेंड किए गए कर्मचारी पुष्पल रॉय की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वो पिछले 16 साल से HDFC बैंक की कोलकाता ब्रांच में बतौर वाइस प्रेसिडेंट काम कर रहे थे। पुष्पल रॉय एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) हैं, जो पहले PWC और ICICI Bank के साथ काम कर चुके हैं।
ये भी देखें :
नया नियम लाने की तैयारी कर रही है सरकार, सप्ताह में 4 दिन करना होगा काम, 3 दिन की हो सकती है छुट्टी