LPG Gas Agency Business: देश में 33 करोड़ से ज्यादा LPG कनेक्शन के साथ गैस एजेंसी का बिजनेस लगातार बढ़ रहा है। आप डीलरशिप लेकर हर महीने हजारों सिलेंडर बेचकर लाखों की कमाई कर सकते हैं। जानिए एक सिलेंडर पर कितना कमीशन मिलता है और एंजेसी कैसे मिलती है? 

Gas Agency Profit Per Cylinder : देश में लगातार बढ़ती LPG डिमांड ने एक ऐसा शानदार बिजनेस ऑप्शन खड़ा किया है, जिसमें न सिर्फ कमाई की गारंटी है बल्कि सरकारी सपोर्ट भी भरपूर है। अगर आप भी ऐसा कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जो हमेशा डिमांड में रहे और जिसकी कमाई हर महीने बनी रहे, तो एलपीजी गैस एजेंसी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। आइए जानते हैं इस बिजनेस का पूरा गणित, अप्लाई करने का प्रॉसेस और हर सिलेंडर पर कितनी कमाई होती है?

LPG गैस एजेंसी स्मार्ट बिजनेस क्यों है?

एलपीजी सिलेंडर अब हर घर की जरूरत है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बाद से इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। 1 जुलाई 2025 तक देश में 33.52 करोड़ से ज्यादा एक्टिव घरेलू एलपीजी कनेक्शन हैं। यानी यह बिजनेस कमाई का अच्छा ऑप्शन है और एवरग्रीन होने की वजह से अच्छा मुनाफा दे सकता है।

इसे भी पढ़ें- घर बैठे ₹30,000 महीना.. ये 5 स्मॉल बिजनेस आइडिया महिलाओं के लिए सुपरहिट हैं

1 सिलेंडर से कितनी होती है कमाई?

गैस एजेंसी का प्रॉफिट मॉडल मुख्य रूप से सरकार से निर्धारित कमीशन स्ट्रक्चर पर आधारित होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 14.2 Kg घरेलू सिलेंडर पर 73.08 रुपए का कमीशन मिलता है, जिसमें 39.65 रुपए इंस्टॉलेशन फीस और 33.43 रुपए डिलीवरी शुल्क है। वहीं, 5 Kg छोटे सिलेंडर पर 36.54 रुपए का कमीशन होता है।

क्या गैस एजेंसी वाले सिर्फ सिलेंडर बेचकर ही पैसा कमाते हैं?

गैस एजेंसी वालों की कमाई सिर्फ सिलेंडर बेचने तक सीमित नहीं है। कई अन्य तरह से भी इनकम होती है। इनमें नए LPG कनेक्शन जारी करना, गैस चूल्हा, पाइप, रेगुलेटर, लाइटर जैसे प्रोडक्ट्स की सेल, कमर्शियल सिलेंडर की सप्लाई शामिल है। एक औसत एजेंसी हर महीने हजारों सिलेंडर बेचती है, जिससे कमाई लाखों में जा सकती है।

गैस एजेंसी शुरू करने के लिए कितना पैसा चाहिए?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, एलपीजी एजेंसी खोलना एक लो-रिस्क लेकिन स्ट्रक्चर्ड इन्वेस्टमेंट है। इसके लिए अनुमानित शुरुआती निवेश 15 से 30 लाख रुपए है। ये खर्च शहरी या ग्रामीण क्षेत्र, जमीन और डीलरशिप प्रकार पर भी निर्भर करती है।

इसे भी पढ़ें- ₹5000 लगाओ, लाखों कमाओ! जानिए 5 ताबड़तोड़ बिजनेस आइडिया

गैस एजेंसी शुरू करने के लिए कहां-कहां खर्च करना पड़ता है?

सिक्योरिटी डिपॉजिट- तेल कंपनियों को रिफंडेबल अमाउंट

गोदाम और ऑफिस- जमीन और निर्माण लागत

डिलीवरी वाहन- सिलेंडर होम डिलीवरी के लिए

इंफ्रास्ट्रक्चर- कंप्यूटर, बिलिंग सिस्टम, फायर सेफ्टी

क्या गैस एजेंसी खोलने के लिए लोन मिल जाता है?

अगर आप गैस एजेंसी लेना चाहते हैं तो सरकारी और प्राइवेट बैंक इस बिजनेस के लिए आसानी से लोन देते हैं। ऐसे में आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप लोन के लिए किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, नियम और शर्तों को जरूर अच्छी तरह समझ लें।

गैस डीलर बनने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • भारतीय होना अनिवार्य है।
  • कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।
  • घर का कोई सदस्य तेल कंपनी का कर्मचारी न हो।
  • शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी।
  • SC/ST, एक्स-सर्विसमेन, फ्रीडम फाइटर परिवारों आदि को प्राथमिकता दी जाती है।

गैस एजेंसी के लिए आवेदन कैसे करें?

  • देश की 3 मुख्य तेल कंपनियां IOCL (Indane), BPCL (Bharat Gas) और HPCL (HP Gas) समय-समय पर डीलरशिप के लिए विज्ञापन जारी करती हैं। इसकी डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट lpgvitarakchayan.in पर ही मिल जाती है।
  • पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके पर्सनल, क्वालिफिकेशन और फाइनेंशियल डिटेल्स भरें।
  • फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें और ऑनलाइन आवेदन शुल्क भरें।
  • एक से ज्यादा एप्लीकेशन होने पर कंप्यूटराइज्ड लकी ड्रॉ निकलता है। चुने गए कैंडिडेट का फिजिकल वैरिफिकेशन किया जाता है।
  • अगर वेरिफिकेशन सफल रहता है, तो आपको Letter of Intent (LOI) मिल जाता है और आप एजेंसी शुरू कर सकते हैं।