Flight Ticket Price Hike: इंडिगो की बड़े पैमाने पर फ्लाइट देरी और कैंसिलेशन के बाद देश के सभी प्रमुख रूट्स पर स्पॉट टिकट प्राइस आसमान छू रहे हैं। दिल्ली-मुंबई का टिकट 50,000 रु पहुंच चुका है। नॉन-मेट्रो रूट्स पर भी रिकॉर्ड तोड़ टिकट महंगा हो गया है। 

Flight Ticket Price Today: केंद्र सरकार ने इंडिगो को फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) के नए नियमों से भले ही राहत दे दी हो, लेकिन फ्लाइट से टिकट करने वालों के लिए अभी भी अच्छी खबर नहीं है। देश के कई बड़े रूट्स पर स्पॉट टिकट प्राइस रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गए हैं। इंडिगो की लगातार चल रही सर्विस डिसरप्शन, फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी का असर अब लगभग हर एयरलाइन पर दिख रहा है। नतीजा यह हुआ है कि दिल्ली-मुंबई जैसी हाई-डिमांड रूट पर एक दिन की टिकट 50,000 रुपए तक पहुंच गई है, वह भी एयर इंडिया और अकासा एयर जैसे एयरलाइंस की, जिन पर डिसरप्शन का सीधा असर नहीं है।

दिल्ली-मुंबई फ्लाइट किराया बढ़ा

एयर इंडिया दिल्ली-मुंबई स्पॉट टिकट 48,750 रुपए में दे रही है। अगर एक दिन बाद का टिकट देखें तो थोड़ी राहत जरूर है, लेकिन 23,000 रुपए एवरेज किराया अभी भी सामान्य से काफी ज्यादा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इंडिगो की बड़ी संख्या में फ्लाइट्स डिसरप्ट और कैंसिल हो रही हैं, बाकी एयरलाइंस पर अचानक डिमांड बढ़ गई। सीमित सीटों में हाई-डिमांड है औऱ स्पॉट प्राइस में जबरदस्त उछाल आया है।

दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट किराया भी बढ़ा

NDTV की एक खबर के मुताबिक, LocalCircles के फाउंडर सचिन टापरिया ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें दिल्ली-बेंगलुरु की टिकट 43,145 रुपए दिख रही है, एयर इंडिया की है। मतलब हर मेट्रो रूट हाई प्राइस शॉक झेल रहा है।

दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट टिकट रेट हाई

महंगाई की मार सिर्फ बड़े रूट्स पर नहीं, बल्कि नॉन-मेट्रो और कम पॉपुलर रूट्स पर स्थिति और भी खराब है। दिल्ली से कोलकाता फ्लाइट की बात करें तो स्पाइसजेट का किराया 39,000 रुपए है। वहीं, कोलकाता से गुवाहाटी तक 10 घंटे का सफर और 1.32 लाख रुपए तक किराया पहुंच गया है। यह रूट सामान्य दिनों में कभी भी इतने महंगे नहीं होते, लेकिन डिसरप्शन ने मार्केट को हिला दिया है।

हनीमून सीजन में कपल्स की मुसीबत बढ़ी

दिसंबर-जनवरी भारत में पीक ट्रैवल और हनीमून सीजन माना जाता है। लेकिन अभी मुंबई-पोर्ट ब्लेयर (अंडमान) का किराया 42,000 रुपए, दिल्ली-गोवा तक कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है और सबसे तेज फ्लाइट एक दिन का पूरा समय ले रही है, किराया भी 31,000 रुपए तक है। इससे टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाने वालों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है।