- Home
- Business
- Money News
- कभी सलवार सूट पहनने पर उड़ा था मजाक, अब 5 लाख Cr की कंपनी की मालकिन है ये बिजनेसवुमन
कभी सलवार सूट पहनने पर उड़ा था मजाक, अब 5 लाख Cr की कंपनी की मालकिन है ये बिजनेसवुमन
भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति हाल ही में कपिल शर्मा शो में पहुंचीं। सुधा मूर्ति को लोग उनकी सादगी की वजह से जानते हैं। यहां तक कि कई बार लोग उन्हें पहचान नहीं पाते और उनका मजाक भी उड़ाते हैं।

Sudha Murthy ने एयरपोर्ट का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार वो UK जा रही थीं। एयरपोर्ट पर अफसरों ने मुझसे पूछा- आप कहां जा रही हैं? इस पर मैंने कहा- 10th Downing Street. ये सुनकर सभी चौंक गए और कहा- क्या आप मजाक कर रही हैं?
इस पर सुधा मूर्ति ने उन्हें जवाब देते हुए कहा- नहीं मैं बिल्कुल सच कह रही हूं। सुधा मूर्ति के मुताबिक, एयरपोर्ट के अफसरों को लगा कि 72 साल की ये सिंपल दिखने वाली बुजुर्ग महिला भला क्या ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की सास होगी। बता दें कि 10th Downing Street ब्रिटेन के पीएम का आधिकारिक आवास है। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक सुधा मूर्ति के दामाद हैं।
सुधा मूर्ति इन्फोसिस के शुरू होने का किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि वो एक डिब्बे में पैसे जमा करती थीं और इसी पैसे से आईटी कंपनी Infosys की शुरुआत हुई थी।
दरअसल, सुधा मूर्ति के पति नारायण मूर्ति ने एक बार उनसे कहा कि मैं एक सॉप्टवेयर कंपनी शुरू करने जा रहा हूं, कुछ पैसों की जरूरत है। इस पर सुधा मूर्ति ने डिब्बे में जमा किए हुए 10,250 रुपए में से 10 हजार रुपए पति को दे दिए। बाकी 250 रुपए उन्होंने अपने खर्च के लिए रख लिए।
सुधा मूर्ति ने एक और किस्सा बताते हुए कहा- एक बार मैं लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर सलवार सूट पहनकर खड़ी थी। मेरे पास बिजनेस क्लास का टिकट था। जब मैं लाइन में थी, तभी वहां मौजूद दो महिलाओं ने मेरे कपड़ों को देखते हुए तंज कसा और कहा- बहनजी ये आपकी लाइन नहीं है। आप इकोनॉमी वाली लाइन में जाओ।
सुधा मूर्ति के मुताबिक, उन महिलाओं की बात पर मैंने कहा- कोई बात नहीं मैं यहीं खड़ी रहती हूं। इस पर उन्होंने बिजनेस क्लास के टिकट की कीमत और दूसरी हाई-फाई बातों पर ज्ञान देना शुरू कर दिया। यहां तक कि उन्होंने मुझे कैटल क्लास तक कह दिया।
उन महिलाओं के कैटल क्लास कहे जाने पर भी सुधा मूर्ति कुछ नहीं बोलीं और मुस्कुराती रहीं। थोड़ी देर बाद उन दोनों महिलाओं के सामने ही एयरहोस्टेस ने सुधा मूर्ति को बिजनेस क्लास में उनकी सीट तक पहुंचाया। ये देखकर उन महिलाओं के पैरों तले मानों जमीन ही खिसक गई।
सुधा मूर्ति के मुताबिक, बिजनेस क्लास में पहुंचने के बाद मैंने उन दोनों से पूछा- ये कैटल क्लास क्या होता है? इस पर वो चुप रहीं और कोई जवाब न दे सकीं। सुधा मूर्ति ने कहा कि आपकी क्लास इस बात पर डिपेंड नहीं करती कि आपके पास कितने पैसे हैं, बल्कि इस पर निर्भर करती है कि आप अपने काम को कितनी लगन से करते हैं।
बता दें कि सुधा मूर्ति की कंपनी इन्फोसिस भारत की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है। वर्तमान में इन्फोसिस का मार्केट कैप 5,25,807 करोड़ है। इन्फोसिस की स्थापना सुधा मूर्ति के पति एनआर नारायण मूर्ति ने 1981 में की थी।
ये भी देखें :
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News