सार
एक लड़के ने कौड़ियों के भाव बिटकॉइन खरीदे और अरबों का मालिक बन गया, लेकिन किस्मत ऐसे पलटी कि एक गलती से उन पैसों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। उसके करीब 3,400 करोड़ फंसे हैं।
बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट, बिजनेस या अन्य इन्वेस्टमेंट से आज कई लोग 4 का 40 बनाकर खूब पैसा कमा रहे हैं। कुछ लोगों की किस्मत ऐसी होती है कि कौड़ियों के भाव शेयर खरीदकर करोड़पति बन चुके हैं। कुछ साल पहले बिटकॉइन का भी गजब का क्रेज था। जिसकी वैल्यू ने हर किसी को हैरान कर दिया था। बिटकॉइन (Bitcoin) से भी कुछ लोगों ने ढेर साला पैसा बनाया। हालांकि, कुछ लोग बिटकॉइन को बचाकर रखे हुए थे और उनकी किस्मत इतनी फूटी निकली कि देखते ही देखते करोड़ों-अरबों रुपए ही डूब गए। ऐसी ही कहानी है, अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में रहने वाले स्टिफन थॉमस की, जो अपनी एक गलती की वजह से 3,416 करो़ड़ रुपए गंवा दिए।
कौड़ियो में खरीदा बिटकॉइन, बन गए मालामाल
स्टिफन थॉमस कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में थे। उन्होंने फूटी कौड़ी के भाव हजारों बिटकॉइन खरीदा, अरबों के मालिक भी बन गए, लेकिन किस्मत इतनी फूटी निकली कि एक झटके में सारा पैसा किसी काम का नहीं रह गया। दरअसल, स्टीफन ने साल 2011 में करीब 3.5 लाख में 7,002 बिटकॉइन खरीदे थे। तब एक बिटकॉइन की कीमत 10 डॉलर थी। उस वक्त 1 डॉलर की कीमत करीब 46 रुपए के बराबर था। मतलब एक बिटकॉइन 460 रुपए का था, जो अब 48.87 लाख के करीब है।
कैसे गंवाए सारे पैसे
स्टीफन थॉमस ने आयरनके नाम के एक इन्क्रिप्शन डिवाइस में सभी बिटकॉइन पासवर्ड को सेफ रखा, लेकिन कुछ साल में अपना पासवर्ड ही भूल गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कई बार पासवर्ड ट्राय किए, लेकिन सभी के सभी गलत निकल गए। अब उनके पास आखिरी 1-2 मौके ही बचे हैं, अगर उन्होंने ये भी गंवाए तो उनका पैसा कभी नहीं मिल पाएगा। सोशल मीडिया पर वायर पोस्ट पर इस बिटकॉइन की मौजूदा कीमत करीब 40 अरब बताया गया है, लेकिन ये करीब 34 अरब हैं।
कब का है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला 2020 के आसपास का है। तब एक टीवी चैनल से बातचीत में स्टीफन ने बताया था कि पासवर्ड भूलने के कुछ हफ्तों तक तो उनकी नींद ही उड़ी रही। बहुत सोचा लेकिन पासवर्ड याद नहीं आया। हालांकि, अब वह इससे बाहर आकर नॉर्मल जिंदगी जी रहे हैं। स्टीफन एक प्रोग्रामर हैं। उनका कहना है कि अब उन पैसों के बारें में सोचना ही बंद कर दिया है, क्योंकि इसका असर उनकी मेंटल हेल्थ पर पड़ने लगा था। न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए स्टीफन ने कहा था कि लोग उन्हें अजीबोगरीब उपाय भी बताते हैं। कोई कहता है कि हाई-फाई ड्रग्स लेने से पासवर्ड याद आ सकता है। अगर कोई बढ़िया आइडिया बताता है तो आयरनके को खोलने की कोशिश जरूरी करेंगे।
बिटकॉइन में फंसा कई GDP के बराबर पैसा
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो बिटकॉइन का पासवर्ड भूल चुके हैं। इस कारण बिटकॉइन का करीब 20% हिस्सा ऐसे ही किसी क्रिप्टो वॉलेट में फंसा है। ये कई देशों की GDP के बराबर है। बता दें कि अगर कोई सामान्य वॉलेट और बैंकिंग अकाउंट का पासवर्ड भूल जाता है तो उसे बैंक या फाइनेंशियल कंपनियां दोबारा पासवर्ड बता देती हैं लेकिन क्रिप्टो वॉलेट में ऐसी सुविधा नहीं मिलती है।
इसे भी पढ़ें
3 शेयर, 10 साल का धैर्य और 1695 Cr का मालिक,कैसे फर्श से अर्श पर पहुंचा ये बंदा
किस्मत हो तो इस महिला जैसी! 90 दिन में ही शेयर बाजार से छापे 200 करोड़