सार

दिवाली से पहले अगर आप भी कमाई का मौका खोज रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इस साल दिवाली से पहले-पहले करीब 12 से ज्यादा कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं। इन आईपीओ के जरिए कंपनियां बाजार से करीब 15 हजार करोड़ रुपए जुटाने वाली हैं।

Upcoming Ipo Till Diwali 2023: दिवाली से पहले अगर आप भी कमाई का मौका खोज रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इस साल दिवाली से पहले-पहले करीब 12 से ज्यादा कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं। इन आईपीओ के जरिए कंपनियां बाजार से करीब 15 हजार करोड़ रुपए जुटाने वाली हैं। इस हफ्ते ब्लू जेट हेल्थकेयर और Cello World जैसी कंपनियों के आईपीओ ओपन होनेवाले हैं। Cello World का आईपीओ 30 अक्टूबर को खुलेगा, जबकि ब्लू जेट हेल्थकेयर का आईपीओ 25 से 27 अक्टूबर के बीच खुला रहेगा।

इन कंपनियों के IPO कतार में

दिवाली तक जिन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं, उनमें टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies), ममाअर्थ (Mamaearth), ASK ऑटोमोटिव, प्रोटीन ईगर्व टेक्नोलॉजीज, ESAF स्माल फाइनेंस बैंक, फ्लैर राइटिंग इंडस्ट्रीज, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज और क्रेडो ब्रांड मार्केटिंग शामिल हैं।

सबसे बड़ा IPO Cello World का

बता दें कि फिलहाल जो सबसे बड़ा आईपीओ खुलने वाला है वो Cello World Ltd का है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 1900 करोड़ रुपए जुटाएगी। ये आईपीओ 30 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच ओपन रहेगा। कंपनी ने प्राइस बैंड 617 से 648 रुपए प्रति शेयर रखा है। वहीं इसका लॉट साइज 23 शेयरों का है। यानी एक लॉट के लिए आपको 14904 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।

कब आ सकता है Tata Technologies का IPO?

टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Technologies का IPO नवंबर के पहले या ​दूसरे सप्ताह में कभी भी आ सकता है। टाटा ग्रुप का कोई भी आईपीओ काफी लंबे समय बाद आ रहा है। इससे पहले सॉफ्टवेयर कंपनी TCS का आईपीओ 2004 में आया था। टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ का प्राइस बैंड 450 से 500 रुपये के बीच होने का अनुमान है।

1650 करोड़ का होगा Mamaearth का IPO
Mamaearth का IPO अगले हफ्ते आ सकता है। इस दौरान कंपनी बाजार से करीब 1,650 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाएगी। इस आईपीओ से फ्रेश इश्यू के जरिए 400 करोड़ रुपये और 46.8 मिलियन शेयरों की बिक्री की जाएगी।

ये भी देखें : 

6 दिन में 20 लाख करोड़ डूबे, जानें क्यों शेयर बाजार में मचा कोहराम