सार
Updated ITR: पिछले 4 सालों में 90 लाख से ज्यादा अपडेटेड ITR फाइल हुए, जिससे सरकार को ₹9118 करोड़ मिले। अपडेटेड ITR भरने की लास्ट डेट 31 मार्च 2025 है।
Income Tax Return Updated: पिछले चार साल में 90 लाख से ज्यादा अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल हुए हैं। इससे सरकारी खजाने में 9118 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं। ये जानकारी खुद वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दी। बता दें कि सरकार ने 2022 में टैक्सपेयर्स के लिए एक्स्ट्रा इनकम टैक्स का भुगतान करके संबंधित असेसमेंट ईयर से 2 साल तक अपडेटेड आईटी रिटर्न (ITR-U) दाखिल करने का ऑप्शन दिया था।
28 फरवरी तक कितने अपडेटेड ITR हुए फाइल
करंट असेसमेंट ईयर 2024-25 में 28 फरवरी तक 4.64 लाख अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए गए हैं, जिनसे 431.20 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया गया है। असेसमेंट ईयर 2023-24 में 29.79 लाख से ज्यादा अपडेटेड ITR दाखिल किए गए और 2947 करोड़ रुपये अतिरिक्त टैक्स का भुगतान किया गया।
4 साल में कुल 91.76 लाख से ज्यादा अपडेटेड ITR हुए दाखिल
असेसमेंट ईयर 2022-23 और 2021-22 में क्रमश: 40.07 लाख और 17.24 लाख अपडेटेड ITR दाखिल किए गए, जिसमें अतिरिक्त 3940 करोड़ रुपये और 1799.76 करोड़ रुपये का टैक्स भुगतान किया गया। यानी असेसमेंट ईयर 2021-22 से 2024-25 के बीच 91.76 लाख से ज्यादा अपडेटेड रिटर्न दाखिल किए गए। इससे सरकार को 9118 करोड़ रुपये की अतिरिक्त टैक्स आमदनी हुई।
31 जुलाई तक 7.28 करोड़ से ज्यादा ITR हुए फाइल
31 जुलाई, 2024 तक रिकॉर्ड 7.28 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए गए थे। पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले ये आंकड़ा 7.5% ज्यादा है। असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए फाइल किए गए कुल 7.28 करोड़ ITR में से न्यू टैक्स रिजीम के तहत 5.27 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए। वहीं ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत 2.01 करोड़ रिटर्न फाइल किए गए।
अपडेटेड ITR फाइल करने की लास्ट डेट कब?
अपडेट इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है। ऐसे में जो टैक्सपेयर्स पिछले दो साल के लिए अपडेट रिटर्न भरना चाहते हैं, वो फटाफट इस काम को निपटा लें। ऐसे में जो टैक्सपेयर्स असेसमेंट ईयर 2022-23 या फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए अपना रिटर्न अपडेट करना चाहते हैं, उन्हें 31 मार्च 2025 तक इसे फाइल करना होगा।