सार
पोस्ट ऑफिस की सबसे पॉपुलर स्कीमों में से एक किसान विकास पत्र को लेकर अच्छी खबर है। अब किसान विकास पत्र में इन्वेस्ट किया गया पैसा पहले की तुलना में जल्दी डबल हो जाएगा। इसके अलावा इस स्कीम में लगाए गए पैसों पर मिलने वाला ब्याज भी बढ़ गया है।
Kisan Vikas Patra : किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) पोस्ट ऑफिस की सबसे पॉपुलर स्कीमों में से एक है। हाल ही में इस स्कीम में बड़ा बदलाव हुआ है। इसके तहत अब किसान विकास पत्र में इन्वेस्ट किया गया पैसा पहले की तुलना में जल्दी डबल हो जाएगा। इसके अलावा सरकार ने इस स्कीम में लगाए गए पैसों पर मिलने वाला ब्याज भी बढ़ा दिया है।
जानें कितने दिनों में डबल होगा पैसा?
पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र में निवेश की गई रकम अब सिर्फ 115 महीने में ही डबल हो जाएगी। पहले इस स्कीम में पैसा 120 महीने में डबल होता था। बता दें कि किसान विकास पत्र में निवेश की राशि पर ब्याज की गणना चक्रवृद्धि ब्याज के आधार पर होती है।
पहले 123 में डबल होता था पैसा :
इससे पहले, जनवरी 2023 में किसान विकास पत्र की मैच्योरिटी की अवधि 123 महीने से घटाकर 120 महीने की गई थी। अब इसे और कम करते हुए महज 115 महीने कर दिया गया है।
7.5% मिलता है ब्याज :
किसान विकास पत्र में अप्रैल से जून, 2023 की पहली तिमाही के लिए सरकार ने ब्याज में 30 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। यानी अब 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें एक अप्रैल, 2023 से लागू हो गई हैं।
1000 रुपए से कर सकते हैं इन्वेस्टमेंट :
किसान विकास पत्र में 1000 रुपए से इन्वेस्टमेंट की शुरुआत की जा सकती है। इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। किसान विकास पत्र में ज्वॉइंट अकाउंट खोलकर भी इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। इस स्कीम में 10 साल से कम उम्र के नाबालिग का खाता भी खुल सकता है। नाबालिग की ओर से कोई वयस्क खाता खोल सकता है। जैसे ही नाबालिग की उम्र 10 साल पूरी होगी, खाता उसके नाम पर ट्रांसफर हो जाएगा।
कैसे खोलें किसान विकास पत्र में खाता?
किसान विकास पत्र में खाता खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस में आवेदन भरना होगा। इसके साथ ही निवेश का पैसा नगद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से देना होगा। इसके अलावा इसे ऑनलाइन भी खोल सकते हैं।
स्टेप 1- पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट में इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करें।
स्टेप 2: 'सामान्य सेवाएं' > सेवा अनुरोध' > 'नए अनुरोध' पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद NSC अकाउंट पर क्लिक करें। यहां KVP अकाउंट खोलने के लिए NSC अकाउंट और KVP अकाउंट खोलने का लिंक मिलेगा।
स्टेप 4: वो अमाउंट दर्ज करें, जिसके लिए NSC न्यूनतम 1000 रुपये और 100 के गुणकों में खोला जाना है।
स्टेप 5: डेबिट अकाउंट से जुड़े पीओ सेविंग अकाउंट को सिलेक्ट करें।
स्टेप 6: नियमों और शर्तों को पढ़ने के लिए 'सबमिट बटन' पर क्लिक करें।
स्टेप 7: इसके बाद पैसा ऑनलाइन जमा करें।
स्टेप 8: ट्रांजेक्शन पासवर्ड डालें और सब्मिट करें।
स्टेप 9 : अकाउंट के जरिए खोले गए NSC का ब्योरा देखने के लिए फिर से लॉग इन करें।
ये भी देखें :
Vande Bharat: देश को मिली 11वीं वंदे भारत, जानें अब तक किन-किन रूट्स पर चल रही ये ट्रेन