LG Electronics IPO Today: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ 7 अक्टूबर को खुल गया है और 9 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹1,080 से ₹1,140 तय किया है। पहले दिन ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम धमाका कर रहा है।
LG Electronics IPO GMP: इस हफ्ते आईपीओ से कमाई करने का जबरदस्त मौका है। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को टाटा कैपिटल का आईपीओ आया, जिसे लेकर निवेशकों का उत्साह देखने को मिल रहा है। आज मंगलवार को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का मोस्ट अवेटेड आईपीओ भी खुल चुका है। साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी एलजी ग्रुप की इंडियन यूनिट का यह पब्लिक इश्यू अब मार्केट में जबरदस्त चर्चा में है। आइए जानते हैं इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट्स और करंट GMP...
LG Electronics IPO की डिटेल्स
IPO खुलने की तारीख: 7 अक्टूबर 2025
IPO बंद होने की तारीख: 9 अक्टूबर 2025
प्राइस बैंड: ₹1,080-₹1,140 प्रति शेयर
कुल वैल्यूएशन: ₹77,400 करोड़ (ऊपरी प्राइस बैंड पर)
इश्यू टाइप: पूरी तरह ऑफ फॉर सेल (OFS) है यानी इस आईपीओ से जुटाई गई राशि कंपनी को नहीं, बल्कि LG की पैरेंट कंपनी को जाएगी।
ऑफर साइज: 10.18 करोड़ शेयर (लगभग 15% हिस्सेदारी)
LG Electronics IPO GMP: पहले दिन ग्रे मार्केट पर कैसा है रिस्पॉन्स?
पहले ही दिन एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ ने ग्रे मार्केट में जोरदार एंट्री मारी है। आज, 7 अक्टूबर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹318 चल रहा है, यानी निवेशक इश्यू प्राइस से ₹318 ज्यादा देने को तैयार हैं। इसका मतलब हुआ कि अगर यह ट्रेंड जारी रहा, तो शेयर की संभावित लिस्टिंग प्राइस करीब ₹1,458 प्रति शेयर हो सकती है, जो कि अपर बैंड ₹1,140 से 27.8% ज्यादा है। पिछले 7 दिनों के आंकड़ों के मुताबिक, न्यूनतम GMP ₹145 रहा, जबकि अधिकतम ₹318 तक पहुंचा यानी निवेशकों में मजबूत डिमांड साफ झलक रही है।
LG Electronics India का बिजनेस मॉडल क्यों खास है?
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया सिर्फ एक 'होम एप्लायंसेज' ब्रांड नहीं, बल्कि भारत की सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में से एक है।यह कंपनी B2C और B2B दोनों सेगमेंट में काम करती है और इसकी पकड़ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में है। इसके प्रमुख प्रोडक्ट्स में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED टीवी पैनल, इन्वर्टर एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव ओवन शामिल हैं। कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स नोएडा (उत्तर प्रदेश) और पुणे (महाराष्ट्र) में स्थित हैं, जहां से पूरे भारत और विदेशों में प्रोडक्ट सप्लाई किए जाते हैं।
LG Electronics IPO को लेकर मार्केट का मूड
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ का सेंटिमेंट फिलहाल बुलिश है। ग्रे मार्केट प्रीमियम के लगातार बढ़ने से साफ है कि 'लिस्टिंग डे पर निवेशकों को दमदार रिटर्न देखने को मिल सकता है।' हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि GMP सिर्फ अनऑफिशियल इंडिकेटर होता है। असली लिस्टिंग प्राइस मार्केट डिमांड और सब्सक्रिप्शन डेटा पर निर्भर करेगी।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यहां दिए गए डेटा, GMP और एक्सपर्ट राय मार्केट ऑब्ज़र्वेशन पर बेस्ड हैं, जिनमें समय के साथ बदलाव संभव है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- Tata Capital IPO GMP: ग्रे मार्केट पर सुस्त शुरुआत, जानें अप्लाई करें या इंतजार?
इसे भी पढ़ें- IPOs का तूफान: अगले हफ्ते 5 नए इश्यू और 29 कंपनियों की लिस्टिंग, कमाई का मौका
