सार
अगर आप भी Macobs Technologies के IPO में निवेश करना चाहते हैं तो 19 जुलाई तक का समय है। पुरुषों के लिए सिंपल ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स प्रोवाइड कराने वाली इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 71 से 75 रुपए के बीच है।
Macobs Technologies IPO: मैकब्स टेक्नोलॉजी का आईपीओ बोली के लिए 16 जुलाई को खुल चुका है। निवेशक इस आईपीओ में 19 जुलाई तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इस IPO के जरिये कंपनी 19.46 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। ये एक बुक बिल्ट इश्यू है, जिसमें कंपनी 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले 25,95,200 शेयर जारी करेगी।
कितना है Macobs Technologies के IPO का प्राइस बैंड
Macobs Technologies के IPO का प्राइस बैंड कंपनी ने 71 से 75 रुपए के बीच तय किया है। इसमें रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम लॉट साइज 1600 शेयर का है। यानी इसमें अपर प्राइस बैंड 75 रुपए के हिसाब से एक लॉट के लिए 1,20,000 रुपए निवेश करने होंगे। वहीं हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) के लिए मिनिमम लॉट साइज 3200 शेयरों का है, जिसके लिए 2,40,000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
Macobs Technologies के IPO में कब होगा अलॉटमेंट
Macobs Technologies के IPO में शेयर अलॉटमेंट की डेट 22 जुलाई है। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलते उनके खातों में 23 जुलाई तक रिफंड भेज दिया जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में इसी दिन शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इस आईपीओ के लिए SKI कैपिटल सर्विसेज लीड मैनेजर के रूप में काम कर रही है, जबकि माश्तिला सिक्योरिटीज रजिस्ट्रार है।
24 जुलाई को होगी Macobs Technologies के IPO की लिस्टिंग
Macobs Technologies के IPO की लिस्टिंग 24 जुलाई को NSE SME पर होगी। ग्रे मार्केट में फिलहाल इसके शेयर 11 रुपए प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। मतलब अभी के हिसाब से इसकी लिस्टिंग 86 रुपए के आसपास हो सकती है।
क्या करती है Macobs Technologies
Macobs Technologies एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का संचालन करती है, जिसका नाम Menhood.in है। ये पुरुषों के लिए सिंपल ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स में विशेषज्ञता रखती है। menhood.in पुरुषों की ग्रूमिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑनलाइन क्वालिटी प्रोडक्ट प्रोवाइड कराती है।
ये भी देखें :
11 महीने में डबल कर दिया पैसा, HDFC के इस फंड ने कराई निवेशकों की बल्ले-बल्ले