सार
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। शेयर अपने ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल से करीब 15 प्रतिशत नीचे आ चुका है। आखिर कब थमेगी शेयर में गिरावट?
Jio Financial Stock: मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर पिछले कुछ हफ्तों से नेगेटिव जोन में बना हुआ है। 23 अप्रैल के बाद से जियो के शेयर में हर दिन गिरावट देखी जा रही है। शेयर में गिरावट के चलते रिटेल निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूब चुकी है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में गिरावट कब जाकर थमेगी।
जानें 52 वीक हाई से कितना टूट चुका जियो फाइनेंशियल का शेयर
अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 394.70 रुपए है। लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में ये अपने हाई लेवल से करीब 15 प्रतिशत टूट चुका है। शुक्रवार 10 मई को भी शुरुआत में ये नेगेटिव जोन में था, लेकिन बाजार बंद होते-होते मामूली बढ़त के साथ 347.85 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ। एक समय तो यह 336.80 रुपए तक आ गया था।
265 रुपए पर लिस्ट हुआ था Jio Financial Services
Jio Financial Services की लिस्टिंग 21 अगस्त, 2023 को हुई थी। तब ये 265 रुपए पर लिस्ट हुआ था। हालांकि, एक समय इसका शेयर 202.80 रुपए के लेवल तक गिर गया था, जो इसका का 52 वीक लो भी है। लेकिन बाद में रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्ज होने के बाद इसमें कुछ तेजी आई और शेयर 400 के करीब पहुंचा।
मुनाफे के बाद भी शेयर से दूर हैं निवेशक
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने हाल ही में वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6 प्रतिशत बढ़कर 310 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में जियो फाइनेंशियल का शुद्ध मुनाफा 293 करोड़ रुपये था।
जानें कब थमेगी गिरावट?
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि Jio Financial Services के शेयर में लांगटर्म के लिए निवेश करना बेहतर रहेगा। जब तक शेयर 395 रुपए का लेवल ब्रेक नहीं करेगा, इसमें ज्यादा मोमेंटम की गुंजाइश कम है। हालांकि, 400 का लेवल तोड़ने के बाद अगले कुछ महीनों में ही ये 450 के लेवल तक पहुंच सकता है। ऐसे में निवेशक लंबी अवधि के नजरिये से स्टॉक में पैसा लगा सकते हैं।
ये भी देखें :
रिलायंस में मुकेश अंबानी से ज्यादा वेतन लेता है ये शख्स, गजब है रुतबा