सार

IREDA के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को खूब मालामाल किया है। आईपीओ में लगाया गया पैसा अब 7 गुना तक बढ़ चुका है। जानिए शेयर की पूरी कहानी।

IREDA Share Price: इरेडा के शेयर को आए एक साल हो गए हैं। इस दौरान पिछले एक साल में इसने निवेशकों का पैसा करीब 7 गुना बढ़ा दिया है। जिन निवेशकों ने इसके आईपीओ में पैसा लगाया था, वो मालामाल हो चुके हैं। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर 29 नवंबर, 2023 को शेयर मार्केट में लिस्ट हुए थे। तब से अब तक इसने इन्वेस्टर्स को खूब कमाई कराई है।

32 रुपए पर आया था IREDA का आईपीओ

IREDA का आईपीओ 21 से 23 नवंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 30 से 32 रुपए के बीच रखा गया था। वहीं, लॉट साइज 460 शेयरों का था। 1 लॉट के लिए निवेशकों को 14,720 रुपए जबकि मैक्सिमम 13 लॉट यानी 5980 शेयरों के लिए 191,360 रुपए की बोली लगानी पड़ी थी। कुल 2,150.21 करोड़ रुपए के इस आईपीओ में 1,290.13 करोड़ के 403,164,706 फ्रेश शेयर जारी किए गए थे, जबकि 860.08 करोड़ मूल्य के 268,776,471 शेयर OFS के तहत जारी किए गए थे।

310 रुपए तक जा चुका शेयर

इरेडा के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 310 रुपए का है। 32 रुपए वाला ये शेयर शुक्रवार 6 दिसंबर को 221.25 रुपए पर क्लोज हुआ। यानी इस स्टॉक ने एक साल में निवेशकों की रकम 7 गुना बढ़ा दी है। वहीं, जिन निवेशकों ने इस स्टॉक को हाइएस्ट लेवल पर बेचा होगा, उन्हें साढ़े 9 गुना का फायदा मिला होगा। वहीं स्टॉक का 52 वीक लोएस्ट लेवल 64.20 रुपए है।

ब्रोकरेज फर्म ने दिया 265 रुपए का टारगेट

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी ने IREDA के शेयर को Buy रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक को 265 रुपए का टारगेट दिया है। रिस्क को ध्यान में रखते हुए इस स्टॉक में 180 रुपए का स्टॉप लेवल लगाने की सलाह दी गई है। बता दें कि पिछले 6 महीने में इरेडा के शेयर ने 24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 1 महीने के दौरान शेयर सिर्फ 5 प्रतिशत का ही रिटर्न दे सका है। वित्त वर्ष 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में टैक्स देने के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 387 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी की स्टैंडअलोन टोटल इनकम 1630 करोड़ रुपए रही है।

ये भी देखें : 

शेयर, जिसने 1 झपकी में डबल किया पैसा, तारीफ करते नहीं थक रहे निवेशक

1 झटके में 20% की गिरावट से मची भगदड़, आपने तो नहीं लगाया इस शेयर में पैसा!