सार

भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। एक साल में 16 रुपए से 948 तक पहुंचे इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 60 गुना बढ़ा दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज से मिले नए ऑर्डर के बाद शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है।

Bharat Global Developers Share Returns: शेयर मार्केट में अगर सही रणनीति से पैसा निवेश किया जाए तो निश्चित रूप से बेहतरीन रिटर्न मिलना तय है। खासकर, कुछ चुनिंदा स्टॉक ऐसे हैं, जिनमें निवेश आपके पैसे को कई गुना बढ़ा सकता है। इन्हीं में से एक शेयर है Bharat Global Developers Ltd का। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को बेहद कम वक्त में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

कभी महज 16 रुपए थी शेयर की कीमत

भारत ग्लोबल डेवलपर्स के शेयर का 52 वीक लो लेवल 16.14 रुपए है। यानी सालभर के भीतर ही इसकी कीमत कौड़ियों के भाव थी। लेकिन अब ये स्टॉक 948.55 रुपए पर पहुंच गया है। 8 नवंबर को स्टॉक पर 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा, जिसके चलते शेयर 45 रुपए उछलकर बंद हुआ।

1 लाख का निवेश बन चुका 60 लाख

Bharat Global Developers के शेयर में अगर किसी शख्स ने सालभर पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बरकरार रखा होगा तो आज की तारीख में उसकी कीमत 60 लाख रुपए हो चुकी है। यानी इस स्टॉक ने निवेशकों की रकम को 60 गुना बढ़ा दिया है।

7 दिन में 46% उछला भारत ग्लोबल डेवलपर्स का स्टॉक

भारत ग्लोबल डेवलपर्स के स्टॉक में पिछले 7 दिनों में करीब 46% की तेजी आ चुकी है। इसके चलते कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 9,604 करोड़ रुपए हो चुका है। स्टॉक का ऑल टाइम लो लेवल 6.90 रुपए है, जबकि 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1069.60 रुपए है। अगर किसी शख्स ने इसके ऑलटाइम लोएस्ट लेवल पर 100000 रुपए का निवेश किया होगा तो आज की तारीख में उसकी रकम बढ़कर 1.37 करोड़ रुपए हो चुकी है।

क्यों अचानक शेयर में आई तेजी?

भारत ग्लोबल डेवलपर्स को हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज से 120 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर हाई कैपेसिटी वाले फ्लुइडाइज्ड कैटोलिटिक क्रैकर यूनिट के निर्माण के लिए मिला है। बता दें कि कंपनी को ये ऑर्डर ऐसे समय पर मिला है, जब वो पहले से ही ग्रीन एनर्जी, डिफेंस और एग्रीटेक जैसे सेक्टर्स पर फोकस कर रही है। इससे पहले भी कंपनी को मैक्केन इंडिया एग्रो लिमिटेड से 300 करोड़ का ऑर्डर मिल चुका है।

क्या करती है भारत ग्लोबल डेवलपर्स?

भारत ग्लोबल डेवलपर्स देश की एग्रीकल्चर सप्लाई चेन कंपनी है। कंपनी बहुत तेजी से एग्रीटेक सेक्टर में अपना विस्तार कर रही है। पहले इसका नाम केक्रॉफ्टन डेवलपर्स था।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें।)

ये भी देखें: 

1 लाख रुपए बन गए 70 लाख, 14 रु. वाला शेयर बना गेमचेंजर

71 पैसे वाला शेयर 172 Rs. के पार, 1 लाख Rs. बन गया 2.5 करोड़