सार

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) ने रिटर्न के मामले में 200 से ज़्यादा म्यूचुअल फंड स्कीम को पीछे छोड़ दिया है। NPS से औसतन 35.81% का रिटर्न मिल रहा है, जो कई म्यूचुअल फंड से ज़्यादा है। NPS में कम लागत और टैक्स लाभ जैसे अन्य फायदे भी हैं।

बिजेनस डेस्क. बीते कुछ सालों में इंडियन इन्वेस्टर्स का ध्यान म्यूचुअल फंड की तरफ हुआ है। इसका कारण सेफ इन्वेस्टमेंट है। लोग SIP यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश कर रहे है। इसका एक और कारण है फिक्स्ड डिपॉजिट या स्मॉल सेविंग स्कीम के मुकाबले म्यूचुअल फंड में ज्यादा रिटर्न मिलता है। इसके बावजूद रिटर्न के मामले में नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) ने 200 म्यूचुअल फंड स्कीम को पछाड़ दिया है। NPS से लगभग 35.81% का औसत रिटर्न मिलता है।

NPS का एवरेज रिटर्न काफी ज्यादा

बीते एक साल में लगभग 201 म्यूचुअल फंड से NPS स्कीम ने ज्यादा रिटर्न दिया है। इसमें नेशनल पेंशन सिस्टम ने लगभग 35.81% का रिटर्न दिया है। टाटा पेंशन मैनेजमेंट ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है।

देखिए सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम

  • टाटा पेंशन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने 41.02% का रिटर्न दिया है।
  • यूटीआई पेंशन फंड ने 39.37% का रिटर्न दिया है।
  • ICICI प्रू. पेंशन फंड मैनेजमेंट कंपनी ने 37.47% का रिटर्न दिया है।
  • कोटक महिंद्रा पेंशन फंड ने  36.56% का रिटर्न दिया है।
  • मैक्स लाइफ पेंशन फंड  मैनेजमेंट ने 35.95% का रिटर्न दिया है।
  • एक्सिस पेंशन फंड मैनेजमेंट ने 35.21% का रिटर्न दिया है।
  • एचडीएफसी पेंशन मैनेजमेंट ने 33.98% का रिटर्न दिया है।
  • आदित्य बिड़ला सन लाइफ पेंशन मैनेजमेंट ने 33.59% का रिटर्न दिया है।
  • एलआईसी पेंशन फंड ने 33.05% का रिटर्न दिया है।
  • SBI पेंशन फंड प्राइवेट लिमिटेड ने 31.91% का रिटर्न दिया है।

NPS से ये भी फायदे

NPS में इन्वेस्टमेंट करने से आपको और भी फायदे मिल सकते हैं। NPS में फंड मैनेजर कॉस्ट म्यूचुअल फंड के मुकाबले काफी कम होता है। इससे इन्वेस्टर्स की बचत होती है। इसके साथ ही NPS में निवेश पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है। 

यह भी पढ़ें…

मोदी 3.0 में राहुल गांधी की बल्ले-बल्ले, कमाए 46 लाख, जानें कहां-कहां से

Hindenburg रिपोर्ट से गौतम अडानी को बड़ा झटका, 1 दिन में ही घट गया इतना नेटवर्थ