सार
नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में गुरु पूर्णिमा के मौके पर सालाना उत्सव ‘परंपरा’ शुरू किया गया। इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने रिलायंस के फाउंडर और अपने ससुर धीरुभाई अंबानी को अपना गुरु बताते हुए उन्हें याद किया।
Nita Ambani Launch Parampara Utsav: नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में गुरु पूर्णिमा के मौके पर सालाना उत्सव ‘परंपरा’ शुरू किया गया। इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने रिलायंस के फाउंडर और अपने ससुर धीरुभाई अंबानी को अपना गुरु बताते हुए उन्हें याद किया। इस दौरान तमाम गुरुओं के सम्मान में परंपरा प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी के शुभारंभ के मौके पर पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित पंडित हरिप्रसाद चौरसिया और पंडित कार्तिक कुमार अपने शिष्यों के साथ मौजूद थे।
नीता अंबानी ने 'गुरु' शब्द का मतलब?
नीता अंबानी ने कहा- गुरु शब्द के मायने देखें तो 'गु' का मतलब है अंधकार और रु का अर्थ होता है उजाला। यानी गुरु शिष्य के जीवन को उजाले से भरके अंधकार को दूर भगाते हैं। गुरु हमारा शिक्षक, मेंटोर, गाइड और सारथी होता है। कृष्ण से लेकर द्रोणाचार्य तक, मैत्रेयी से चाणक्य तक और सावित्रीबाई फुले से लेकर स्वामी विवेकानंद तक। भारत में ऐसे कई प्रेरक गुरु हुए, जिन्होंने न सिर्फ अपने शिष्यों के जीवन को बदला, बल्कि आने वाली पीढि़यों को भी संदेश दिया।
नीत अंबानी ने ससुर धीरुभाई अंबानी को बताया सबसे बड़ा गुरु
परंपरा उत्सव के उद्घाटन के मौके पर नीता अंबानी ने गुरु-शिष्य परंपरा को लेकर स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने ससुर धीरुभाई अंबानी को अपना गुरु बताते हुए कहा- पापा कभी-कभी अपने अंदाज में सवाल पूछते थे, लेकिन मैं उनके सवालों से डर जाती थी। पर आज मुझे इस बात का अहसास होता है कि उन सवालों ने ही मुझे जिंदगी के तौर-तरीके सिखाए। उन्होंने मुझे सिखाया कि डिसिप्लिन और कड़ी मेहनत से हर एक लक्ष्य, हर एक सपने को पूरा किया जा सकता है। रिश्तों को मान-सम्मान देना भी मैंने उन्हीं से सीखा।
6 जुलाई को धीरुभाई अंबानी की पुण्यतिथि
6 जुलाई को धीरुभाई अंबानी की पुण्यतिथि है। लेकिन हमारे लिए वो आज भी जीवित हैं। धीरुभाई न सिर्फ हमारे दिलों में बल्कि करोड़ों भारतीयों के दिलों में भी हमेशा जिंदा रहेंगे। मेरे पापा अपने आप में पूरा इंस्टिट्यूट हैं। वो कामयाब बिजनेस लीडर होने के साथ ही एक शिक्षक भी रहे हैं। उन्होंने हमेशा मुझ पर भरोसा जताया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
ये भी देखें :
व्हाइट हाउस में जिस साड़ी में दिखीं नीता अंबानी, जानें उसकी खासियत