सार

ओरिएंट टेक्नोलॉजी ने आईपीओ के जरिए फंड्स जुटाने के लिए सेबी के साथ डीआरएचपी दाखिल किया है। पब्लिक ऑफरिंग के लिए  लिमिट तय रखी गई है। 

 

बिजनेस डेस्क। मुंबई की ओरिएंट टेक्नोलॉजीज कंपनी ने आईपीओ के जरिए पैसे एकट्ठे करने के लिए इनीशियल पब्लिक ऑफर के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी के साथ ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DHRP) दायर किया है।

डीएचआरपी के मुताबिक ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के शेयर्स की फेस वैल्यू ₹10 है और इसमें 120 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर्स और प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर्स की ओर से 46 लाख इक्विटी शेयरों के सेलिंग का प्रपोजल भी है। खास बात ये है कि इन प्रपोजल में सभी प्रमोटर्स बलिराम सावंत , उमेश नवनीतलाल शाह, उज्जवल अरविंद म्हात्रे और जय मनहरलाल शाह की ओर से 11.50 लाख रुपये तक के इक्विटी शेयर्स की बिक्री भी शामिल है। 

पढ़ें सीईओ रविंद्रन बायजू का सैलरी में देरी पर कर्मचारियों के नाम हार्ट टचिंग मैसेज, जानें क्या लिखा

आईपीओ में लिमिट तय है
जब कोई कंपनी पहली बार अपना स्टॉक या शेयर्स पब्लिक के लिए ऑफर करती है तो इसे आईपीओ कहते हैं। यह एक बुक बिल्डिंग इश्यू है। इसमें क्वालिफायर खरीदारों के लिए 50 प्रतिशत से ज्यादा ऑफर नहीं रहेगा , जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स 15 प्रतिशत से कम स्टॉक या शेयर्स नहीं खरीद सकते हैं। इसके अलावा रीटेल इनवेस्टर्स के लिए खरीद 35 फीसदी से कम में नहीं होगी।

एलारा कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड (इंडिया) पब्लिक ऑफरिंग के लिए अकेली बुक रनिंग लीड मैनेजर है। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ऑफर का रजिस्ट्रार है। इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग करने का प्रपोजल है।

क्या है ओरिएंट टेक्नोलॉजीज 
1997 में शुरू हुई ओरिएंट टेक्नोलॉजीज एक सॉल्यूशन प्रोवाइडर आईटी कंपनी है। कंपनी आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, आईटी-इनेबल सर्विसेज (आईटीईएस) और क्लाउड एंड डेटा मैनेजमेंट सर्विस में विशेष विषयों के लिए प्रोडक्ट्स के साथ सॉल्यूशंस भी बनाती है। इसके अलावा अपनी सर्विस प्रोवाइड करने के लिए ये डेल, फोर्टिनेट और न्यूटैनिक्स आदि कंपनियों के साथ कॉपरेट करती है।