नई दिल्ली: साल 2004 की बात है, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक निजी बैंक का नाम अचानक चर्चा के केंद्र में आ गया। दरअसल, इस निजी बैंक के नाम 'Yes'ने लोगों को आकर्षित किया। लेकिन देश के चर्चित निजी बैंकों में शुमार यस बैंक आज संकट के दौर से गुजर रहा है। हालात इतने खराब हैं कि उसको बचाने की महीनों से कोशिश की जा रही है। इसके अलाव बैंक के शेयर भी लगातार लुढ़कते जा रहे हैं, आज के वक्त यह 50 पर्सेंट नीचे ट्रेड कर रहा है।