- Home
- Business
- Money News
- ₹500 लीटर तेल, 150 का दूध..महंगाई से बिलबिला रहा पाकिस्तान, फिर भी जंग को बेताब!
₹500 लीटर तेल, 150 का दूध..महंगाई से बिलबिला रहा पाकिस्तान, फिर भी जंग को बेताब!
Pakistan Inflation : पाकिस्तान में महंगाई का ऐसा तांडव मचा है कि आम जनता की कमर टूट चुकी है। खाने के तेल से लेकर दूध-तेल तक के दाम आसमान छू रहे हैं। दूध ₹150 लीटर और तेल ₹500 लीटर बिक रहा है और बदहाल पाकिस्तान, भारत को गीदड़भभकी दे रहा है।

पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़ा रिकॉर्ड
भारत से टेंशन के बीच पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है। खाने-पीने की चीजें आसमान पर पहुंच गई हैं, जिससे आम आदमी की कमर ही टूट गई है। आटा-दाल और चावल ही नहीं फल, सब्जियों और यहां तक की दूध भी काफी महंगा मिल रहा है।
पाकिस्तान में आटा-दाल चावल की कीमत
भारत में 5 किलो आटे का पैकेट करीब 250 रुपए में मिलता है, जबकि पाकिस्तान में इसकी कीमत अभी 608 पाकिस्तानी रुपए है। Sunridge Pakistan की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, 1 किलो चना का दाल 380 रुपए और एक किलो बेसन 195 रुपए में मिल रहा है।
पाकिस्तान में तेल और दूध की कीमत
Sunridge Pakistan की वेबसाइट के अनुसार, पड़ोसी मुल्क में 1 लीटर खाने का तेल 500 रुपए से भी ज्यादा में बिक रहा है। वहीं, एक लीटर दूध 140-150 रुपए और चीनी 175 रुपए किलो बिक रहा है।
पाकिस्तान में फल और सब्जियों के दाम
पाकिस्तान में एक किलो सेब की कीमत 500 रुपए से भी ज्यादा है। जबकि एक किलो टमाटर 80 रुपए में बिक रहा है। छह अंडे के पैकेट 145 रुपए, एक कैरेट अंडा (30 अंडे) 850-920 रुपए में मिल रहा है।
पाकिस्तान में महंगाई कितनी है
पिछले कुछ सालों में देखें तो पाक में महंगाई दर (Inflation Rate) 25-30% तक रही है। करीब 125 अरब डॉलर से ज्यादा का कर्ज है, जिसके लिए हर साल बड़ा ब्याज चुकाना पड़ता है। विदेश मुद्रा भी पिछले हफ्ते 15.436 बिलियन डॉलर तक आ गई। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, 39.4% आबादी गरीबी रेखा के नीचे जी रही है और पूरा देश IMF राहत पैकेज पर टिका है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

