सार
एक पेनी स्टॉक ने निवेशकों को एक साल में ही मालामाल कर दिया है। चार साल पहले इसकी कीमत सिर्फ 1.80 रुपए थी। पिछले एक साल में इस शेयर ने 6 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है।
बिजनेस डेस्क : एक साल पहले सिर्फ 2 रुपए में आने वाले एक पेनी स्टॉक (Penny Stock) ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस दौरान निवेशकों का पैसा 6 गुना से ज्यादा बढ़ गया है। सीएनआई रिसर्च के शेयर (CNI Research Share) में 12 महीने पहले दांव लगाने वाले निवेशक मालामाल बन गए हैं। चार साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 1.80 रुपए थी,जो अब 17 रुपए से ऊपर कारोबार कर रहा है। मंगलवार, 9 दिसंबर को भी इस शेयर में जबरदस्त तेजी आई।
CNI रिसर्च शेयर की कीमत
मंगलवार को सीएनआई रिसर्च के शेयर में 4.98% की तेजी आई। शेयर का भाव (CNI Research Share Price) 17.28 रुपए के लेवल पर बंद हुआ, जो इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल है। 9 दिसंबर को कंपनी के शेयर BSE में 17.19 रुपए के लेवल पर खुले थे, लेकिन कुछ ही देर के बाद शेयरों में अपर सर्किट लग गया। इस स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 2.14 रुपए है। मतलब एक साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 2 रुपए के करीब थी।
CNI रिसर्च शेयर का रिटर्न
एक साल के दौरान शेयर में 645% का उछाल आया है। वहीं, चार साल में शेयर ने निवेशकों को 860% का मुनाफा हुआ है। मंगलवार को कंपनी के स्टॉक्स में दो बार अपर सर्किट लगा । इससे पहले 9 दिसंबर को भी शेयर में अपर सर्किट लगा था। पिछले 6 कारोबारी सेशन से कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है।
सीएनआई रिसर्च कैसी कंपनी है
CNI रिसर्च लिमिटेड (Cni Research Ltd) का मार्केट कैप 198.38 करोड़ रुपए है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी सितंबर तिमाही में कंपनी को घाटा हुआ है। इस दौरान 3.16 करोड़ रुपए का नुकसान कंपनीको हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 16 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
माइंड ब्लोइंग निकला 33 पैसे वाला स्टॉक, 3 साल में बना दिया मालामाल
भूल जाओगे बड़े-बड़े स्टॉक, Portfolio के लिए पावर बूस्टर है सिर्फ ये शेयर!