सार
3 रुपए से कम कीमत वाले पेनी स्टॉक में गुरुवार को अपर सर्किट लगा। इस शेयर ने पिछले कुछ समय में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अब एक बार फिर निवेशकों की रडार पर है।
बिजनेस डेस्क : गुरुवार, 2 जनवरी यानी साल के दूसरे दिन ही शेयर बाजार ने जोरदार वापसी की है। सेंसेक्स 1436 अंक बढ़कर 79,943 और निफ्टी 445 अंक की तेजी के साथ 24,188 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान कई शेयरों में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली। इसमें एक पेनी स्टॉक भी शामिल रहा। 3 रुपए से कम कीमत वाले इस पेनी स्टॉक में आज अपर सर्किट लगा। जिसकी वजह से यह फोकस में आ गया। पांच साल में ये शेयर निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारे में...
3 रुपए के शेयर में लगा अपर सर्किट
ये शेयर माइक्रो स्मॉल कैप कंपनी फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज लिमिडेट (Franklin Industries Limited) का है। गुरुवार को शेयर में 5 परसेंट की तेजी आई और शेयर 2.83 रुपए (Franklin Industries Share Price) के लेवल पर ही ब्ल़ॉक हो गया। इसका 52 वीक हाई लेवल 4.13 रुपए और 52 वीक लो लेवल 1.28 रुपए है। मतलब शेयर अपने 52 वीक हाई से करीब 45 परसेंट नीचे चल रहा है।
पेनी स्टॉक ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न
फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज लिमिडेट के रिटर्न की बात करें तो पिछले एक महीने में इसके शेयर में 35 परसेंट तक की तेजी आई है। 6 महीने के दौरान इसका रिटर्न (Franklin Industries Share Return) करीब 9 परसेंट रहा है। एक साल तक अपने निवेश को होल्ड करने वालों को 120 परसेंट का प्रॉफिट मिला है। इस दौरान निवेशकों का पैसा दोगुना से भी ज्यादा बढ़ गया है। पांच साल में शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान निवेशकों को 700 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न मिला है। मतलब पांच साल अगर किसी ने शेयर नहीं बेचे हैं तो उनका पैसा 7 गुना बढ़ चुका होगा।
क्यों खरीदना चाहिए ये शेयर
फ्रैंकलिन इंडस्ट्रीज शेयर एक बार फिर चर्चा में है और इसमें निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। जिसका फायदा आने वाले समय में शेयर में देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस शेयर का प्रॉफिट टू अर्निंग रेश्यो (P/E Ratio) 1.50 पर है, जो अच्छा माना जाता है। ऐसे में निवेश की संभावनाएं बन सकती हैं। इस कंपनी का मार्केट कैप (Franklin Industries Ltd Market Cap) 81.84 करोड़ रुपए है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
सिर्फ 1 शेयर चमका देगा पोर्टफोलियो, आने वाली है गजब की तेजी!
इस छोटे से शेयर में छिपा खजाना! 1 साल में धांसू रिटर्न, अब तूफानी तेजी