जल्दी निपटा लें रुपए-पैसों से जुड़े 5 काम, चूके तो हो सकता है बड़ा नुकसान
- FB
- TW
- Linkdin
1. फ्री आधार अपडेट कराने की लास्ट डेट
अगर अब तक आपका भी आधार कार्ड अपडेट नहीं हो पाया है तो 14 मार्च तक इसे अपडेट करवा लें। अभी यह फ्री में हो रहा है। UIDAI इस तारीख तक अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर मुफ्त में अपडेट करवाने की सुविधा दे रहा है।
2. टैक्स छूट की लास्ट डेट
वित्त वर्ष 2023-24 में टैक्स छूट के लिए निवेश करने की लास्ट डेट 31 मार्च, 2024 है। इस तारीख तक पीपीएफ, SSY जैसी स्कीम्स में निवेश करने पर इस वित्त वर्ष में इनकम टैक्स 80सी के तहत 1.50 लाख रुपए की छूट पा सकते हैं।
3. SBI होम लोन रेट
एसबीआई के कस्टमर्स स्पेशल होम लोन कैंपेन का फायदा 31 मार्च, 2024 तक उठा सकते हैं। इसके बाद स्कीम खत्म हो जाएगी। इस स्कीम में कस्टमर्स को होम लोन पर 65 से 75 बेसिस पॉइंट्स की छूट दे रहा है।
4. IDBI बैंक की स्पेशल FD स्कीम
IDBI बैंक अपने कस्टमर्स के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लाया है। इसमें निवेश करने की लास्ट डेट 31 मार्च, 2024 है। इस स्कीम में 7.05 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.55 प्रतिशत से लेकर 7.75 प्रतिशत तक ब्याज दर पर मिल रहा है।
5. SBI की स्पेशल एफडी स्कीम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 400 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम 'अमृत कलश' की शुरुआत 12 अप्रैल, 2023 को हुई थी। इसके सामान्य नागरिकों को 7.10% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज दर का लाभ मिलता है। इसकी डेडलाइन 31 मार्च, 2024 है।
इसे भी पढ़ें
बिना कुछ गिरवी रखे झटपट पाएं Loan, करें खुद का बिजनेस, जानें कैसे