सार

Fuel Saving Hacks : पेट्रोल-डीजल पर 10 रुपए लीटर तक बचा सकते हैं। इसके लिए थोड़ी स्मार्टनेस और समझदारी दिखानी होगी। कुछ काम करके आप हर बार फ्यूल भरवाने पर अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं।

Petrol Diesel Saving Tricks : केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए है। हालांकि, इससे पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे और आम आदमी पर बोझ नहीं पड़ेगा, ये खर्चा पेट्रोलियम कंपनियों पर आएगा। अब पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर और डीजल पर 17.80 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी हो गई है। इस महंगाई के दौर में अगर आप डेली बाइक या कार से चलते हैं। इसके लिए पेट्रोल और डीजल भी भरवाते हैं। लेकिन शायद ही आपको पता हो कि आप हर लीटर पेट्रोल या डीजल पर अच्छी-खासी करीब 10 रुपए तक बचत भी कर सकते हैं। जी हां, यह एक सिंपल लेकिन इफेक्टिव ट्रिक है, जिसे आज भी बहुत से लोग नहीं अपनाते हैं। चलिए जानते हैं कि कैसे ये आपके लिए जैकपॉट बन सकता है…

पेट्रोल-डीजल भरवानए जाएं तो 4 बातों का रखें ध्यान

1. सुबह या देर शाम फ्यूल भरवाएं

दिन में तापमान ज्यादा होने से फ्यूल टैंक में वॉल्यूम फैलता है, जिससे आपको असल में कम फ्यूल मिलता है। सुबह 6 से 9 बजे या रात (7-10 बजे फ्यूल भरवाना बेहतर होता है। ये वैज्ञानिक रूप से साबित भी है।

2. 'No Rounding' बोलें

500 या 1000 रुपए का फ्यूल भरवाते वक्त अक्सर पेट्रोल पंप कर्मचारी 1-2 रुपए ऊपर-नीचे राउंड कर देते हैं। इसलिए हमेशा Exact Amount डालने को कहें। इससे हर बार 1-2 रुपए की सीधी बचत हो सकती है।

3. स्लो फ्लो फिलिंग करवाएं

पेट्रोल पंप मशीन की नोजल की स्पीड कंट्रोल की जा सकती है। जब धीरे-धीरे फ्यूल डाला जाता है तो Vapour Loss कम होता है यानी आपको हर बूंद का फायदा मिलता है। इसलिए स्लो फ्लो फिलिंग (Slow Flow Filling) ही करने को कहें।

4. कैशबैक का फायदा उठाएं

अगर आप UPI या कार्ड से फ्यूल पेमेंट करते हैं तो कुछ बैंक और ऐप्स जैसे Paytm, PhonePe, ICICI, SBI 1-2% कैशबैक देते हैं। महीने में 2000 रुपए का फ्यूल भरवाने पर सीधे 20 से 40 रुपए की बचत हो सकती है।

पेट्रोल-डीजल से कुल कितनी बचत हो सकती है

अगर आप हफ्ते में 10 लीटर पेट्रोल भरवाते हैं और 10 रुपए प्रति लीटर की ट्रिक अपनाते हैं तो हफ्ते में 100 रुपए, महीने में 400 रुपए तक और साल में 4,800 रुपए तक बढ़िया बचत कर सकते हैं। मतलब अगर आप थोड़ी सी स्मार्टनेस दिखाते हैं तो हर बार फ्यूल भरवाते समय 10 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।