PhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला आईपीओ शेयर मार्केट में एंट्री ले चुका है। लिस्टिंग से पहले तक आईपीओ का जीएमपी पॉजिटिव ट्रेंड में रहा। कंपनी की तेज ग्रोथ मजबूत है, लेकिन अभी घाटा जारी है, इसलिए लिस्टिंग लॉन्ग-टर्म प्ले मानी जा रही है।
PhysicsWallah Share Price: फिजिक्सवाला आईपीओ आज यानी 18 नवंबर को BSE और NSE पर लिस्ट हो रहा है। इस लिस्टिंग को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि शुरुआत से ही कंपनी का ग्रे मार्केट ट्रेंड मजबूत बना हुआ है। एक्सचेंज नोटिस के मुताबिक, शेयर आज से 'B' ग्रुप सिक्योरिटीज में ट्रेड होंगे और लिस्टिंग 10 बजे सुबह से स्पेशल प्री-ओपन सेशन के बाद शुरू होगी।
PhysicsWallah IPO के जरूरी डेट्स
यह आईपीओ 11 नवंबर को ओपन हुआ था और 13 नवंबर को बंद हुआ। इसके बाद 14 नवंबर को अलॉटमेंट फाइनल किया गया। आज 18 नवंबर को शेयर की लिस्टिंग हो रही है और कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर उपलब्ध होंगे। लिस्टिंग को लेकर रिटेल और QIB निवेशकों के बीच साफ तौर पर क्रेज देखा जा रहा है, क्योंकि कंपनी की ब्रांड वैल्यू और एडटेक सेक्टर में उसकी पोजीशन काफी मजबूत मानी जाती है।
PhysicsWallah IPO GMP आज कितना है?
आज के ग्रे मार्केट ट्रेंड की बात करें तो फिजिक्सवाला के शेयर में अच्छी मांग लगातार बनी हुई है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, आज का GMP करीब 14 रुपए पर पहुंच गया है, यानी ग्रे मार्केट में शेयर इश्यू प्राइस से ₹14 ज्यादा पर ट्रेड कर रहे हैं। यह सीधे-सीधे इस बात का संकेत है कि लिस्टिंग पर शेयर को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है और निवेशकों को एक ठीक-ठाक प्रीमियम देखने को मिल सकता है।
PhysicsWallah IPO लिस्टिंग प्राइस एक्सपेक्टेड
GMP के कैलकुलेशन के आधार पर शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग 123 रुपए के आसपास मानी जा रही है। IPO का इश्यू प्राइस 109 रुपए था, इस हिसाब से आज शेयर बाजार में लगभग 13% तक का प्रीमियम देखने को मिल सकता है। मार्केट एनालिस्ट भी यही मान रहे हैं कि फिजिक्सवाला का शेयर एक मजबूत ओपनिंग दे सकता है, क्योंकि ब्रांड की पहचान और यूजर बेस दोनों ही काफी बड़े हैं।
कंपनी की ग्रोथ, प्रॉफिट और रियल पिक्चर
एडटेक स्पेस में फिजिक्सवाला की कहानी काफी तेजी से बढ़ने वाली कंपनी की है। FY23 में जहां कंपनी की रेवेन्यू 772 करोड़ रुपए थी, वहीं FY25 में यह बढ़कर 3,000 करोड़ रुपए से भी ऊपर निकल गई। यह ग्रोथ दर्शाती है कि कंपनी की पकड़ छात्रों और डिजिटल एजुकेशन मार्केट दोनों में काफी मजबूत होती जा रही है। हालांकि, दूसरी तरफ कंपनी अभी भी घाटे में है और FY23 से FY25 के बीच कुल नुकसान 1,400 करोड़ रुपए से ज्यादा का रहा है। ऐसे में यह IPO शॉर्ट-टर्म प्रॉफिट से ज्यादा लॉन्ग-टर्म एक्सीक्यूशन का खेल माना जा रहा है।
फिजिक्सवाला आईपीओ को लेकर कैसा रहा रिस्पॉन्स?
सब्सक्रिप्शन डेटा देखें तो IPO को कुल मिलाकर 1.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल इन्वेस्टर्स ने इसे 1.06 गुना तक सब्सक्राइब किया, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के सेक्शन में रिस्पॉन्स कम रहा और यह सिर्फ 48% पर रुका। इसके उलट QIB कैटेगरी काफी मजबूत रही और 2.70 गुना सब्सक्रिप्शन दिखा। इससे साफ है कि बड़ी संस्थागत निवेशकों का भरोसा फिजिक्सवाला के मॉडल और उसकी ग्रोथ स्टोरी पर ज्यादा है।
PhysicsWallah IPO साइज, प्राइस बैंड और इश्यू डिटेल्स
फिजिक्सवाला आईपीओ का प्राइस बैंड 103 रुपए से 109 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने कुल 3,480.71 करोड़ रुपए जुटाए, जिसमें 3,100.71 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 380 करोड़ रुपए का OFS शामिल था। फ्रेश इश्यू में 28.45 करोड़ शेयर्स जारी किए गए, जबकि OFS के तहत 3.49 करोड़ शेयर बेचे गए। इस IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल लीड मैनेजर रहा और MUFG Intime India इसके रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य जागरूकता के लिए है। यहां शेयर बाजार, IPO, GMP या किसी भी निवेश से जुड़े अनुमान और विश्लेषण मार्केट ट्रेंड्स पर आधारित हैं। यह किसी भी प्रकार की निवेश सलाह (Investment Advice) नहीं है। शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार (Financial Advisor) से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें-निवेशकों ने चंद घंटों में छापे 3 लाख करोड़, 59000 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा बैंक निफ्टी
इसे भी पढ़ें-IPO धमाका! अगले हफ्ते चार बड़ी लिस्टिंग, जानिए कौन देगा सबसे ज्यादा फायदा?
