सार
सितंबर के महीने में कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ आए हैं। इसी सिलसिले में अब 29 सितंबर को वायर कंपनी प्लाजा वायर्स लिमिटेड (Plaza Wires Limited IPO) का आईपीओ ओपन हुआ है। इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 5 अक्टूबर तक खुला रहेगा।
Plaza Wires Limited IPO: सितंबर के महीने में कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ आए हैं। इसी सिलसिले में अब 29 सितंबर को वायर कंपनी प्लाजा वायर्स लिमिटेड (Plaza Wires Limited IPO) का आईपीओ ओपन हुआ है। इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 5 अक्टूबर तक खुला रहेगा। यानी निवेशक इसके लिए 7 दिन तक अप्लाई कर सकते हैं।
कितना है Plaza Wires Limited IPO का प्राइस बैंड?
Plaza Wires Limited IPO का प्राइस बैंड कंपनी ने 51 से 54 रुपए के बीच तय किया है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 277 शेयरों के मिनिमम एक लॉट के लिए अप्लाई करना होगा। अगर IPO के अपर प्राइस बैंड 54 रुपए के हिसाब से कोई इन्वेस्टर एक लॉट खरीदता है तो उसे 14,958 रुपए निवेश करने होंगे। वहीं, अगर इस IPO के लिए रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 3601 शेयरों के लिए अप्लाई करते हैं, तो इसके लिए उन्हें अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 194,454 का निवेश करना होगा।
HNI लगा सकते हैं ज्यादा शेयरों में पैसा
हालांकि, HNI मिनिमम 14 लॉट यानी 3,878 शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 209,412 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 66 लॉट यानी 18,282 शेयर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 9,87,228 रुपए खर्च करने होंगे।
कब होगा Plaza Wires Limited का अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
प्लाजा वायर्स लिमिटेड (Plaza Wires Limited) के आईपीओ का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को होगा। वहीं, जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खाते में शेयर 12 अक्टूबर को क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं शेयरों की लिस्टिंग 13 अक्टूबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर होगी।
जानें किस कैटेगरी में कितने प्रतिशत शेयर रिजर्व?
बता दें कि प्लाजा वायर्स लिमिटेड (Plaza Wires Limited) इस आईपीओ के जरिये 71.28 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसके तहत 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले 13,200,158 शेयर्स जारी किए जाएंगे। इसमें रिटेल कैटेगरी का हिस्सा 10 प्रतिशत, NII इन्वेस्टर्स का 15 प्रतिशत, QIB का 46.94% रिजर्व है। इसके अलावा एंकर निवेशकों के लितए 28.06% हिस्सा रिजर्व है।
ये भी देखें :
Multibagger Stock: इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, एक साल में 4 गुना कर दिया निवेशकों का पैसा