PM Kisan Next Installment Tips: पीएम किसान की 21वीं किस्त अब बैंक खातों में आ चुकी है। किसानों को अगली किस्त समय पर पाने के लिए कुछ काम करना बेहद जरूरी है। अगर इनमें से कोई एक छूटा तो आगे की किस्त आने में दिक्कतें हो सकती हैं।
PM Kisan Installment 3 Important Steps: किसानों के लिए बड़ी खबर है। पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त अब बैंक खातों में आ चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे आज 19 नवंबर 2025 को तमिलनाडु के कोयंबटूर से जारी किया। इस किस्त के जरिए देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा छोटे और सीमांत किसानों के खाते में लगभग 18,000 करोड़ रुपए सीधे DBT से भेजे गए हैं। लेकिन सिर्फ किस्त आने से काम नहीं चलता है। कई किसानों की अगली किस्त भी तभी समय पर आएगी, जब आप कुछ जरूरी काम कर लें। आइए जानते हैं वो 3 जरूरी स्टेप्स, जिन्हें हर किसान को फॉलो करना चाहिए, ताकि 22वीं किस्त टाइम पर मिल सके...
अपने बैंक अकाउंट और डिटेल्स चेक करें
सबसे पहले यह तय करें कि आपकी 21वीं किस्त आई है या नहीं। इसके लिए 5 स्टेप फॉलो करें।
स्टेप 1: PM Kisan आधिकारिक पोर्टल http://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर 'किसान कॉर्नर' में क्लिक करें और 'बेनिफिशियरी लिस्ट' खोलें।
स्टेप 3: अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें।
स्टेप 4: 'रिपोर्ट प्राप्त करें' पर क्लिक करें और अपनी स्थिति चेक करें।
स्टेप 5: अगर पैसा नहीं आया है, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 155261 या 011-24300606 पर कॉल करें और शिकायत दर्ज कराएं।
बैंक अकाउंट अपडेट रखें
- अगली किस्त समय पर पाने के लिए आपका बैंक अकाउंट अपडेट और एक्टिव होना चाहिए।
- पुराने या बंद अकाउंट में पैसा नहीं जाएगा।
- बैंक के ब्रांच या नेट बैंकिंग से IFSC, अकाउंट नंबर और नाम सही हैं या नहीं, चेक करें।
- अगर मोबाइल नंबर बदल गया है, तो पीएम किसान पोर्टल में अपडेट करें।
- ये छोटा सा काम अगली किस्त को समय पर पाने के लिए बेहद जरूरी है।
अपने दस्तावेज तैयार रखें
- पीएम किसान योजना में किसी भी समस्या या शिकायत के समय आपके दस्तावेज काम आएंगे।
- आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और पंचायत-गांव की डिटेल्स तैयार रखें।
- अगर कोई डेटा मिसमैच है, तो तुरंत अपडेट कराएं, ताकि अगली किस्त रुक न जाए।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: 21वीं किस्त के बाद कब आएगी 22वीं? जान लें एक्सपेक्टेड डेट
इसे भी पढ़ें- PM किसान 21वीं किस्त अटक गई? हो सकती हैं 7 वजहें, जानिए तुरंत सॉल्यूशन
