सार

किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है? लेकिन उन किसानों का पैसा अटक सकता है, जिन्होंने दस्तावेज से जुड़े 2 जरूरी काम नहीं किए हैं। जानते हैं क्या?

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment: देशभर के तमाम किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का इंतजार है। इस योजना के तहत भारत सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपए की मदद देती है। ये पैसा 2-2 हजार की किस्त के रूप में हर साल तीन बार किसानों के खातों में भेजा जाता है। इसकी पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है। अगर आप भी इस योजना से जुड़े हैं और आपने अब तक एक जरूरी काम नहीं किया है, तो फटाफट कर लें वरना पैसा अटक सकता है।

किन किसानों की अटक सकती है 19वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेजों से जुड़े कुछ जरूरी काम होते हैं, जिन्हें पूरा करना अनिवार्य है। अगर किसी ने इन्हें पूरा नहीं किया है, तो उसका पैसा अटकना तय है। जानते हैं क्या-क्या काम करवाना जरूरी है।

1- अगर आप का नाम पीएम किसान योजना में जुड़ा है तो आपको सबसे पहले ई-केवाईसी करानी होगी। जिन किसानों ने अब तक नहीं कराई है, उनका पैसा अटक सकता है।

2- इसके अलावा भूलेखों यानी जमीन के मालिकाना हक का वेरिफिकेशन भी करा लें। योजना का लाभ लेने के लिए किसान के बैंक अकाउंट का आधार से लिंक होना भी जरूरी है।

ई-केवाईसी कैसे करें

1- ई-केवाईसी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है।

2- ऑफलाइन ई-केवाईसी के लिए आप अपने नजदीकी सीएसी सेंटर जाकर इसे करवा सकते हैं।

3- ऑनलाइन केवाईसी के लिए आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।

4- इसके बाद e-kyc के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। फिर आधार और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा। इसके बाद मोबाइल पर OTP आएगा।

5- OTP सबमिट करने के बाद एक और आधार OTP आएगा। आधार OTP डालने के बाद आपकी e-kyc कम्प्लीट हो जाएगी। 

जानें कब आई थी 18वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का पैसा जारी किया था। अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है। 

ये भी देखें : 

52 वीक हाई से आधा रह गया रेलवे का शेयर, 2 वजहें जिनके चलते दूर भाग रहे निवेशक

45 रुपए के शेयर ने दिया 2600 गुना रिटर्न, कहानी देश के सबसे महंगे Stock की