सार
लोकसभा में 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर जवाब दिया। इस दौरान मोदी ने शेयर बाजार के निवेशकों को निवेश का गुरू मंत्र भी दिया।
PM Modi on PSU Stocks: लोकसभा में 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पर जवाब दिया। इस दौरान मोदी ने शेयर बाजार के निवेशकों को निवेश का गुरू मंत्र भी दिया। पीएम ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा- शेयर बाजार में लोग जिन सरकारी कंपनियों को कोसते हैं, आप उसमें पैसा लगा दीजिए। आपके इन्वेस्टमेंट पर जबर्दस्त रिटर्न मिलेगा।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने की रिकॉर्ड कमाई
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्ष पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा-डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के लिए क्या कुछ नहीं कहा गया। लेकिन एचएएल ने अब तक के अपने इतिहास में पिछले वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा राजस्व हासिल किया है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड देश की आन-बान और शान बनकर सामने आया है।
LIC के लिए भी क्या कुछ नहीं कहा गया
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के लिए भी क्या-क्या नहीं कहा गया, लेकिन एलआईसी दिनोंदिन मजबूत हो रही है। पीएम ने आगे कहा कि विपक्ष जिस भी सरकारी कंपनी को कमजोर बताए या कोसे आप उसके शेयर खरीद लो। ये भविष्य में बहुत अच्छा रिटर्न देंगे। बता दें कि अडानी ग्रुप पर जब हिंडनबर्ग रिसर्च की जनवरी, 2023 में रिपोर्ट आई थी, तब विपक्ष ने एलआईसी को आड़े हाथों लिया था।
इस वजह से आई थी LIC के शेयर में गिरावट
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद जहां अडानी ग्रुप के सभी शेयर नीचे आ गए थे, वहीं एलआईसी का शेयर भी टूटकर 700 रुपए के आसपास पहुंच गया था। कहा गया कि एलआईसी ने अडानी ग्रुप के शेयरों में करीब 82 हजार करोड़ का निवेश किया, जिसकी कीमत घटकर सिर्फ 31 हजार करोड़ रह गई। हालांकि, बाद में GQG पार्टनर्स द्वारा अडानी ग्रुप की कंपनियों में इन्वेस्टमेंट के बाद अडानी के सभी शेयरों में तेजी लौट आई। इसके साथ ही एलाआईसी द्वारा निवेश की गई रकम भी मुनाफे में आ गई।
ये भी देखें :