सार

रेलवे की बुकिंग वेबसाइट इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन यानी IRCTC डाउन हो गई है। इसके चलते मंगलवार सुबह 10 बजे से लोग टिकटों की बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं। IRCTC ने ट्वीट कर बताया है कि टेक्निकल दिक्कतों की वजह से सर्विस उपलब्ध नहीं है।

IRCTC Down: भारतीय रेलवे की बुकिंग वेबसाइट इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिजम कॉर्पोरेशन यानी IRCTC डाउन हो गई है। इसके चलते मंगलवार सुबह 10 बजे से लोग टिकटों की बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं। इस पर IRCTC ने ट्वीट कर बताया है कि कुछ टेक्निकल दिक्कतों की वजह से टिकट सर्विस उपलब्ध नहीं है। हमारी टीम इस प्रॉब्लम को दूर करने में जुटी हुई है। जैसे ही समस्या का समाधान हो जाता है, हम इसकी सूचना देंगे।

 

रेलवे ने बताया बुकिंग का नया तरीका

रेलवे का कहना है कि पेमेंट को लेकर तकनीकी समस्‍या केवल ऐप और वेबसाइट पर आ रही है। ऐसे में आप वैकल्पिक माध्यम जैसे Amazon, Makemytrip आदि के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं।

स्टेशन ही नहीं, सही जगह भी बताएगी रेलवे

बता दें कि भारतीय रेलवे की IRCTC वेबसाइट/मोबाइल ऐप की नई सुविधाएं पर्यटन स्थलों के निकटतम स्थित स्टेशनों के बारे में बताएंगी। इसके साथ ही ये टिकट बुकिंग को आसान बनाएंगी। साथ ही सही स्थानों के चुनाव में भी यात्रियों की सहायता करेंगी।

टिकट बुकिंग अब होगी और आसान

बता दें कि रेलवे ने हाल ही में IRCTC वेबसाइट से टिकट बुकिंग प्रॉसेस को और ज्यादा आसान बनाने के लिए एक नई सुविधा पेश की है। इसके जरिए अब यात्री पहले से जल्‍दी टिकट बुक कर पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे ने किसी बड़े शहर में आने वाले सभी स्टेशनों को उसमें शामिल कर लिया है। जैसे कि अगर आप भोपाल से नई दिल्ली की टिकट बुक करना चाहते हैं, तो रेलवे की वेबसाइट अब भोपाल के चार स्टेशनों भोपाल जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति और निशातपुरा को दिखाएगी।

ये भी देखें : 

अब सिर्फ 23 रुपए में मिलेगा खाना, जानें किसके लिए रेलवे लाया ये स्कीम