जीरो बैलेंस, नो टेंशन: सैलरी अकाउंट के 10 धमाकेदार फायदे जानिए
Salary Account Benefits: आपका सैलरी अकाउंट सिर्फ सैलरी क्रेडिट के लिए ही नहीं है। यह आपके पैसे बचाने, इन्वेस्ट करने और स्पेशल बेनेफिट्स लेने का सुपर टूल भी है। अगर आप भी जॉब करते हैं और आपका भी सैलरी अकाउंट है तो यहां जानिए इसके 10 धमाकेदार फायदे...

जीरो बैलेंस सैलरी अकाउंट: न कोई चार्ज, न झंझट
आजकल ज्यादातर सैलरी अकाउंट में जीरो बैलेंस की सुविधा मिलती है। इसका मतलब, खाते में शून्य पैसे होने पर भी कोई मेंटेनेंस चार्ज या पेनल्टी नहीं लगती। जबकि सामान्य सेविंग्स अकाउंट में अक्सर 3,000 से 10,000 रुपए रखने का नियम है।
फ्री ATM ट्रांजेक्शन
सैलरी अकाउंट में अपने बैंक के ATM से अनलिमिटेड फ्री विड्रॉल मिलते हैं। दूसरे बैंक के ATM से आमतौर पर 5-10 फ्री ट्रांजेक्शन होते हैं। इससे बार-बार कैश निकालने पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता है।
डिजिटल बैंकिंग से स्मार्ट पैसा मैनेज
आप iMobile या YONO जैसे ऐप के जरिए फ्री फंड ट्रांसफर और बिल पेमेंट कर सकते हैं। हर ट्रांजेक्शन पर SMS अलर्ट भी मुफ्त मिलता है, जिससे अकाउंट की हर गतिविधि पर पूरा कंट्रोल रहता है।
ज्यादा ब्याज मिलता है
सैलरी अकाउंट में सामान्य सेविंग अकाउंट से ज्यादा 3-7% तक ब्याज मिलता है। जैसे IDFC First बैंक सैलरी अकाउंट पर 7% तक ब्याज ऑफर करता है। हालांकि, यह ब्याज तभी मिलेगा जब मंथली सैलरी अकाउंट में क्रेडिट हो।
फ्री चेकबुक और रिवॉर्ड डेबिट कार्ड
सैलरी अकाउंट में आपको फ्री चेकबुक और डेबिट कार्ड मिलता है। प्रीमियम प्लेटिनम कार्ड के साथ खरीदारी और लेन-देन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं।
ओवरड्राफ्ट: इमरजेंसी पैसों का आसान रास्ता
इमरजेंसी में तुरंत पैसे की जरूरत हो, तो सैलरी अकाउंट का ओवरड्राफ्ट काम आता है। सैलरी क्रेडिट होने के बाद 2-3 महीने की सैलरी तक ओवरड्राफ्ट मिलता है, जिस पर 9-11% की ब्याज दर लगती है।
सैलरी अकाउंट पर लोन: कम ब्याज, फास्ट अप्रूवल
सैलरी अकाउंट होल्डर्स को होम लोन और पर्सनल लोन पर 0.25-0.5% तक की छूट मिलती है। प्रोसेसिंग फीस भी माफ होती है और लोन जल्दी मिल जाता है।
फ्री इंश्योरेंस कवरेज
सैलरी अकाउंट में पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस 2 से 10 लाख रुपए तक मुफ्त मिलता है। कुछ बैंक अतिरिक्त लाइफ इंश्योरेंस और स्पेशल बोनस कवर भी देते हैं।
फ्री DD, NEFT और RTGS
सैलरी अकाउंट में डिमांड ड्राफ्ट (DD), NEFT और RTGS ट्रांजेक्शन भी मुफ्त मिलते हैं। इससे पैसे भेजना आसान और किफायती हो जाता है।
डिस्काउंट्स और कैशबैक ऑफर
सैलरी अकाउंट होल्डर्स को शॉपिंग, ट्रैवल और डाइनिंग पर 10-20% तक की छूट मिलती है। अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स साइट्स पर कैशबैक और एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
इसे भी पढ़ें-क्रेडिट कार्ड से ग्रॉसरी शॉपिंग में करें धुआंधार बचत, जानें 5 स्मार्ट ट्रिक्स
इसे भी पढ़ें- PF Rules: कम उम्र में ही छोड़ दी नौकरी, क्या पीएफ पर ब्याज मिलता रहेगा?